Bemetara Blast: बेमेतरा स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई, जिला कलेक्टर ने उत्पादन पर लगाया रोक
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 25 मई 2024 की सुबह बारूद फैक्ट्री स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड परिसर में बड़ा विस्फोट हुआ था, इसमें कई मज़दूरों की मौत हुई और कई मजदूर घायल भी हो गए थे. इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जानलेवा बारूद फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया हैं. बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा ने आदेश जारी कर आगामी आदेश तक फैक्ट्री के उत्पादन एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है.
आज बुधवार, 29 मई को बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड परिसर में दुर्घटना विस्फोटक के कारण जनहानि हुई है. उक्त घटना के कारण लोक सुरक्षा को देखते हुए कारखाना परिसर में उत्पादन एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियां आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं कारखाना में उपलब्ध विस्फोटक पदार्थ की समुचित सुरक्षा का दायित्व कारखाना प्रबंधक की होगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय की झारखंड में ताबड़तोड़ जनसभाएं, JMM-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
शनिवार को हुआ था धमाका
बता दें कि शनिवार सुबह 7:57 बजे बारूद फैक्ट्री के पीईटीएन यूनिट में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला बिल्डिंग जमीनदोज़ हो गई. वहां काम करने वाले लोगों के चिथड़े उड़ गए. एक के मौत की पुष्टि हुई थी और कई लोग लापता बताए जा रहे थे. वहीं अब प्रबंधन की तरफ से लापता मजदूरों के परिवार को 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.
लापता मजदूरों के परिवार को मिला 30-30 लाख रुपए
विस्तार न्यूज की खबर का असर हुआ है, विस्तार न्यूज ने लगातार इस मुहिम में जुटी थी. आज बेमेतरा ब्लास्ट में लापता 7 मजदूरों के परिवार को फैक्ट्री प्रबंधन ने 30-30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. जिसमें एक चेक 10 लाख का दिया गया है, और दूसरा चेक 19 लाख और इसके साथ एक लाख कैश दिया गया है.
Bemetra Blast Updates | विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, कलेक्टर ने बारूद फैक्ट्री के उत्पादन पर लगाई रोक#BreakingNews #BemetaraBlast #CGNews #Bemetra #VistaarNews pic.twitter.com/lhhp9czyXY
— Vistaar News (@VistaarNews) May 29, 2024
विस्तार न्यूज ने सुबह दी थी 30 लाख के मुआवजे की जानकारी
बता दें की विस्तार न्यूज ने सुबह ही पीड़ित परिवारों के परिजनों को 30-30 लाख देने की बात बताई थी. जिस पर अब मुहर लग गई है. बता दें कि मालिक संजय चौधरी से पीड़ित परिजनों ने की बातचीत थी और फैक्ट्री के मालिक ने पीड़ित के परिजनों को 30 लाख देने का ऑफर किया था.