Raipur में IT की रेड, रेलवे ठेकेदारों सहित कई कारोबारियों के घर पर दबिश
IT Raid in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कई जगहों पर IT ने छापेमारी की. IT ने अमलीडीह के लास विस्ता के बंगला नंबर 128 में दबिश दी. जानकारी मिली है कि IT के अधिकारी सुबह 5.30 बजे से कार्रवाई कर रहे है.
रायपुर में आईटी रेड
IT Raid in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कई जगहों पर IT ने छापेमारी की. IT ने अमलीडीह के लास विस्ता के बंगला नंबर 128 में दबिश दी. जानकारी मिली है कि IT के अधिकारी सुबह 5.30 बजे से कार्रवाई कर रहे है.
Raipur में IT ने की छापेमारी
IT ने रायपुर के निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी. बता दें कि RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और उनके ऑफिस पर छापा मार गया है. इसके अलावा उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर में भी IT की रेड पड़ी है.
खबर में अपडेट जारी है….