Raigarh Mayor Election: रायगढ़ में ‘चायवाला’ बना महापौर, बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन सिंह ने पहली महिला मेयर को हराया

Raigarh Mayor Election: रायगढ़ नगर निगम चुनाव 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है. 'चायवाले' प्रत्याशी जीववर्धन सिंह चौहान ने यहां BJP की बल्ले-बल्ले करा दी है. उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को शिकस्त दी है.
raigarh_nikay_chunav

रायगढ़ निकाय चुनाव

Raigarh Mayor Election: रायगढ़ नगर निगम चुनाव 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है. ‘चायवाले’ प्रत्याशी जीववर्धन सिंह चौहान ने यहां BJP की बल्ले-बल्ले करा दी है. उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को शिकस्त दी है. कुल 34365 वोट के अंतर से BJP के जीववर्धन सिंह चौहान ने जीत हासिल की है.

रायगढ़ में चायवाले ने दर्ज की जीत

रायगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए BJP ने ‘चायवाले’ जीवर्धन सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था. जीववर्धन ने 34365 वोट के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू को हरा दिया.

रायगढ़ नगर निगम चुनाव 2025

रायगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. रायगढ़ में कुल 64.68% वोटिंग हुई थी.

कौन हैं जीवर्धन सिंह चौहान?

जीवर्धन सिंह चौहान रायगढ़ में चाय की दुकान चलाते हैं. वह वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं. वह 2004 से 2005 तक BJYM के नगर मंत्री रह चुके हैं. साथ ही साल 2010 में एल्डरमैन रह चुके हैं. कांग्रेस ने उनके सामने जानकी काटजू को मैदान में उतारा था, जो साल 2020 में रायगढ़ नगर निगम की पहली महिला मेयर बनीं थी. इसके अलावा वह पहले भी पार्षद रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Rajnandgaon Mayor Election: राजनांदगांव में भी BJP का कब्जा, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने युवा नेता को दी शिकस्त

CM साय- मंत्री ओपी चौधरी ने बनाई थी चाय

जीवर्धन सिंह चौहान के पक्ष में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री OP चौधरी रायगढ़ पहुंचे थे. दोनों ने जीवर्धन सिंह चौहान की चाय की दुकान में पहुंचकर चाय भी बनाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- Raipur Mayor Election: BJP के हाथों में आई रायपुर ‘शहर की सरकार’, मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 15 साल बाद खिलाया ‘कमल’

बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए रायगढ़ में इस बार सात प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाई थी. इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे.

ज़रूर पढ़ें