Raigarh: अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ पूरी करने के बाद गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत

Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए एक युवक की मौत हो गई. देर रात भर्ती टेस्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद युवक बेहोश होकर गिर गया. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
Chhattisgarh

कॉन्सेप्ट इमेज

– अश्वनी मालाकार

Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए एक युवक की मौत हो गई. देर रात भर्ती टेस्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद युवक बेहोश होकर गिर गया. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. आज सुबह स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव के लिए रवाना किया गया.

रैली में आए युवक की मौत

बता दें कि मौके पर मौजुद चिकित्सको द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी. अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत परंतु डिसओरीयेंटेड पाया गया. उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन प्रदाय के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रदाय करते हुए. एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रेफर किया गया. जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया जिसे इन्ट्यूबेट और स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया. जहां रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित ईलाज किया गया. परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण 9 दिसंबर की रात 11:35 बजे मौत हो गई. परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM की कुर्सी से हुआ TS सिंहदेव का ‘मोह भंग’, खुद बताया आगे का प्लान

सीएम ने दी 10 लाख की सहायता राशि

10 दिसंबर की सुबह परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार और सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा भेजा गया. जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 लाख रूपयें का आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

ज़रूर पढ़ें