Raipur: जैन मंदिर में 15 लाख की चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सारा सामान हुआ बरामद
Raipur: राजधानी रायपुर के आउटर लाभांडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 2 दिन पहले एक बड़ी चोरी हुई थी. जिसमें चोरों ने मंदिर के आभूषण और छतरी, कलश समेत 15 लाख की चोरी की थी. इस मामले में रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सारा सामान बरामद
बता दें कि इस चोरी के मामले में पुलिस ने 2 सगे भाई और उनकी मां को मध्यप्रदेश के भोपाल से पकड़ा है, सभी भोपाल के ही रहने वाले है, 3 आरोपी जैन मंदिर में ही काम करते थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम सुदीप माली, सागर माली और सुषमा माली नाम है. वहीं 15 लाख का चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.
मंदिर से 15 लाख का सामान हुआ था चोरी
बता दें कि 21 दिसंबर की रात जैन मंदिर में करीब 15 लाख के सामान चोरी हुए थे. चोरों ने जैन मंदिर से मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 8 अष्टप्रिहार्य, 5 पंचमेरू, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, चांदी के 9 अभिषेक कलश, एक स्वर्ण कलश, दो चांदी भाली, चार छत्र चांदी, तीन आशिका, एक चांदी का लोटा, 5 चांदी की छोटी प्लेट, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक चम्मच, चांदी की एक बड़ी गंजी और अन्य सामग्री चोरी हुई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
SSP ने की अधिकारियों को 10 हजार देने की घोषणा
रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने जैन मंदिर चोरी के मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी और कर्मचारियों को 10,000/- रुपए नगद ईनाम की घोषणा की है.