Raipur: नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में कलह, 5 पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा, BJP ने भी साधा निशाना

Raipur: रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की कलह अब खुलकर सामने आ गई है. जहां नेता प्रतिपक्ष को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के 8 में 5 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इसे लेकर बीजेपी ने भी चुटकी ली है.
Raipur

आकाश तिवारी और संदीप साहू

Raipur: रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की कलह अब खुलकर सामने आ गई है. जहां नेता प्रतिपक्ष को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के 8 में 5 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इसे लेकर बीजेपी ने भी चुटकी ली है.

नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में विवाद

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने निगम बजट के पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था, इसके बाद पार्टी ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया. इसी बात का लेकर विवाद मचा हुआ है.

PCC की तानाशाही चल रही – संदीप साहू

PCC ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर संदीप साहू ने कहा कि, PCC की तानाशाही चल रही है. वहीं बीजेपी ने इसे ओबीसी वर्ग का अपमान बताया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल पर FIR…आतंकी हमले के मृतकों की गलत लिस्ट की थी जारी

5 पार्षदों ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के 8 में 5 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

  1. संदीप साहू
  2. उपनेता प्रतिपक्ष जयश्री नायक
  3. रोनिता प्रकाश जगत
  4. दीप मनीराम साहू
  5. रेणु जयंत साहू

भगवान कांग्रेस पार्टी कब भला करें – अजय चंद्राकर

वहीं कांग्रेस पार्षदों के इस्तीफे पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का रोज उठक बैठक चल रहा है. पार्षद स्तर पर भी कांग्रेस निर्णय नहीं कर पा रही है. भगवान कांग्रेस पार्टी कब भला करें.

ज़रूर पढ़ें