Raipur: जहरीला कचरा खाने से 6 मवेशियों की मौत, लोगों में गुस्सा, पुलिस ने शुरू की जांच

Raipur: राजधानी रायपुर के उरला में फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल खाने की वजह से 6 गायों की मौत हो गई. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में गुस्सा है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
CG News

6 गायों की मौत

Raipur: राजधानी रायपुर के उरला में फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल खाने की वजह से 6 गायों की मौत हो गई. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में गुस्सा है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

जहरीला कचरा खाने से गायों की मौत

दरअसल फैक्ट्री से निकले वेस्ट को खेतों में खुले डंप कर दिया, जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में यूरिया था. जिसकी वजह से आसपास घूम रहे मवेशी जहरीला वेस्ट खा लिए और उनकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- ‘चटनी’ को लेकर हुआ झगड़ा, पति की फटकार से गुस्साई पत्नी ने किया ये काम, चली गई जान

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं वेस्ट मटेरियल को निगम अमला गड्ढे खोद डंप कर रहा है. उरला पूरा औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर बड़ी संख्या में उद्योग लगे हुए हैं.

लापरवाही की वजह से गई जान

ऐसे में आए दिन यहां खबरें आती रहती है कि मवेशियों की मौत फैक्ट्री और गोदाम से निकले कचरा सामग्री खाने की वजह से होती है. यह पूरी लापरवाही आसपास की फैक्ट्री की है जो अपने वेस्ट मटेरियल को प्रॉपर एक जगह दम कर उठने के बजाय इधर-उधर फेंकवा देते हैं, बाद में मवेशी से खाकर मौत की शिकार हो जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें