Raipur: मेडिकल स्टोर के बोर्ड में करंट, छूते ही 6 साल की बच्ची की हुई मौत, दिल दहला देने वाला Video आया सामने

Raipur: राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. गुढ़ियारी इलाके में मामा के घर छुट्टी मानने आई 6 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई.
Raipur

Raipur: राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. गुढ़ियारी इलाके में मामा के घर छुट्टी मानने आई 6 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बच्ची खेलते-खेलते घर के बगल में स्थित मेडिकल स्टोर के पास गई थी. उसने मेडिकल स्टोर के सामने लगा दुकान के साईन बोर्ड को छुआ. तभी करंट का झटका लगने से वह जमीन पर गिर गई. बच्ची को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से 6 साल की बच्ची की हुई मौत

घटना 27 मई की है. बच्ची की मौत का CCTV फूटेज आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हुआ, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें करंट से लगने से मौत की पुष्टि हुई है. बच्ची का मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि 6 साल की लाव्या गुप्ता अपने माता-पिता के साथ दुर्ग में रहती थी. गर्मी छुट्टी मनाने बच्ची अपने मामा के घर गुढ़ियारी के छोटा अशोक नगर आई थी. 27 मई को रात करीब साढ़े 10 बजे बच्ची का 12 साल का मामा मेडिकल स्टोर पर कुछ दवा खरीदने गया था, इस बीच मामा के पीछे-पीछे बच्ची भी देवी मेडिकल स्टोर के पास चली गई, लेकिन इसका किसी को पता ही नहीं चला. तभी मेडिकल स्टोर के सामने गुजरते हुए बच्ची ने दुकान के साईन बोर्ड को टच किया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में मछली पकड़ना पड़ेगा महंगा, सरकार ने 15 अगस्त तक लगाई रोक, उल्लंघन करने पर होगी जेल

घटना का वीडियो आया सामने

CCTV वीडियो में दिख रहा है कि बोर्ड को टच करने के कुछ देर में ही बच्ची जमीन पर गिर गई. इस घटना को पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने देखा तो आसपास के लोगों को खबर दी. इसके बाद देवी मेडिकल स्टोर के संचालक ने बोर्ड के स्विच को ऑफ किया. बाद में जब परिवार वालों ने बोर्ड की जांच की तो बोर्ड में करंट था. साथ ही बोर्ड के पास कटा फटा बिजली का तार लटका हुआ था. यह लापरवाही भारी पड़ गई और एक मासूम की जान चली गई. परिवार में आने वाले 29 तारीख को बच्ची के चाचा का सगाई था लेकिन इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

दरअसल मेडिकल स्टोर के संचालक ने बोर्ड में लाइट की व्यवस्था करने के लिए खुले में वायरिंग करवाई थी. इसी वायर के माध्यम से करंट पूरे बोर्ड में फैल गया. इससे लोहे वाले हिस्से को टच करने से बच्ची की जान चली गई. बोर्ड में लापरवाही पूर्वक बिजली तार को लगाया था. जिसका शिकार 6 साल की मासूम हो गई. बच्चों की जगह किसी और ने भी अगर बोर्ड को टच किया होता तो उसकी भी जान जा सकती थी

इस मामले में लाव्या के माता-पिता का कहना है कि परिवार ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत की है लेकिन अभी तक मेडिकल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हो पाई है. परिवार वाले फिर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. परिवार वालों ने मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लेकर प्रशासन से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.

बारिश की वजह से फैला करंट

वहीं दूसरी ओर देवी मेडिकल स्टोर के संचालक का कहना है कि घटना के दिन तेज बारिश हुई थी. जिससे बोर्ड में करंट फैल गया और यह घटना हो गई. मेडिकल दुकान संचालक अपनी लापरवाही मानने से इनकार कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें