बुर्का पहनकर शो रूम में घुसा चोर, फिल्मी स्टाइल में की 30 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित कपड़ा शोरूम श्री शिवम में बीती रात एक शातिर चोर बुर्का पहनकर अंदर घुसा और फिल्मी अंदाज में 30 लाख की बड़ी चोरी की.
Raipur

शो रूम में 30 लाख की चोरी

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित कपड़ा शोरूम श्री शिवम में बीती रात एक शातिर चोर बुर्का पहनकर अंदर घुसा और फिल्मी अंदाज में 30 लाख की बड़ी चोरी की. जो CCTV में कैद हो गई.

श्री शिवम में हुई 30 लाख की चोरी

श्री शिवम शो रूम में एक शातिर चोर बुर्का पहनकर अंदर घुसा. इस दौरान शो रूम के गार्ड को भनक तक नहीं लगी, अगले दिन सुबह जब स्टाफ शोरूम पहुंचा तब चोरी का पता चला की 30 लाख की चोरी हो गई है. शोरूम मैनेजमेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बुर्का पहनकर शो रूम में घुसा चोर

बता दें कि पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की पूरी घटना 31 मार्च और 1 अप्रैल की देर रात हुई है. चोर शोरूम के भीतर रात करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ था.

ये भी पढ़ें- एमपी-छत्तीसगढ़ में Waqf Amendment Bill को लेकर घमासान, कहीं विरोध तो कहीं आतिशबाजी

कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था. उस पर शक भी हुआ लेकिन वह अचानक गायब हो गया. कुछ देर उसे खोजने के बाद सभी कर्मचारी शोरूम बंद करके घर चले गए.

जांच में जुटी पुलिस

अगले दिन कर्मचारी शोरूम में वापस पहुंचे तो काउंटर का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे हुए करीब 30 लाख रुपए गायब थे। शोरूम में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की.

ज़रूर पढ़ें