Raipur सेंट्रल जेल में बंद अफ़्रीकी बंदी ने की आत्महत्या, जांच जारी
रायपुर सेंट्रल जेल
Raipur: रायपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों के घेरे में है. यहां पैट्रिक नाम के अफ़्रीकी बंदी ने आत्महत्या की है. पैट्रिक 2021 से ड्रग केस में बंद जेल था. गंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद है. वहीं जुडिसियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भी जारी किया गया. पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ही इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार Bastar के इस गांव में पहुंची बिजली, लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन
पैट्रिक की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
पैट्रिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और संभवत: यही कारण उसकी आत्महत्या का कारण हो सकता है। हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट या ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जो आत्महत्या के कारण को स्पष्ट कर सके.
रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद रायपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पहले भी कई बार जेल में सुरक्षा और बंदी की स्थितियों को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं. यह घटना एक बार फिर इस जेल की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.