CG कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने CM साय को लिखा पत्र, ‘बाबा साहेब’ को लेकर की ये बड़ी मांग

Raipur: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके जरिए नया रायपुर में मंत्रालाय के सामने स्थित चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है.
nai_raipura

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लिखा पत्र

Raipur: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ‘बाबा साहेब’ को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के मुखिया CM विष्णु देव साय से बड़ी मांग की है. फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखा गया है, जिसमें मंत्रालय के सामने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है.

मंत्रालय के सामने बाबा साहेब की मूर्ति की मांग

नया रायपुर स्थित मंत्रालय के सामने स्थित चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की भव्य मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है. इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने CM विष्णु देव साय को पत्र भी लिखा है.

CM साय को लिखा पत्र

र छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने CM साय को पत्र में लिखा है-‘सविनय निवेदन है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने हमारे देश को एक सशक्त संविधान प्रदान कर सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया है. उनका जीवन समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने हेतु समर्पित था. छत्तीसगढ़ राज्य, विशेषकर नया रायपुर जैसे विकसित हो रहे नगर में, जहां प्रशासनिक और शासकीय गतिविधियां संचालित होती हैं. वहां डॉ. आंबेडकर जी की एक भव्य मूर्ति की स्थापना उनके विचारों और योगदान के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’

युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

फेडरेशन की ओर से पत्र में आगे लिखा गया है- ‘यह मूर्ति आमजन, विशेषकर युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा देने का कार्य करेगी. अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि 117 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है. आपसे निवेदन करता है कि नवा रायपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की भव्य मूर्ति की स्थापना करने की कृपा करें. आपकी कृपा के लिए हम सदा आभारी रहेंगे.’

ये भी पढ़ें- मोर दुआर-साय सरकार अभियान: सरकार खुद आएगी जनता के द्वार, जानिए कैसे होगा काम

पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित

बता दें कि नया रायपुर में स्थित पंडित दीनदयाल चौक सिर्फ एक ऐसा चौक है, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति स्थापित है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मर्णिकाघाट पर रील बना रही महिला अचानक नदी में बही, मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही बेटी

ज़रूर पढ़ें