Raipur: पीओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं बोल पाए ऑफिसर, मुंबई में केस दर्ज

Raipur: रायपुर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने आई जिसके कारण शक हुआ.
CG News

फाइल इमेज

Raipur: रायपुर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने आई जिसके कारण शक हुआ. फिर पूरे फर्जीवाड़ा का खुलासा हो गया. मुम्बई पुलिस ने कार्रवाई के लिए केस डायरी रायपुर भेजी है.

पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं बोल पाए ऑफिसर

रायपुर में पीओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ, इसे लेकर मुम्बई के बांद्रा में एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि नौकरी पाने वाले PO ऑफिसर को पोस्टिंग के दौरान अंग्रेजी नहीं आने के कारण शक हुआ, जिससे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. आरोप है कि फर्जी उम्मीदवार के जरिए नौकरी हासिल की गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- CG News: SSP ऑफिस पर राज्यसभा सांसद का कब्जा, 6 जगहों पर लगाई नेमप्लेट, कांग्रेस ने कसा तंज

भर्ती फर्जीवाड़ा का ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि 2022 में केंद्रीय स्तर पर प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी. रायपुर के आयोन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़ा करके ये नियुक्ति की गई थी. इसमें फर्जी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल करवा कर हासिल नौकरी हासिल कराई गई थी. नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर भरतपुर राजस्थान निवासी विनीत कुमार रामदयाल मीना और उसके सहयोगी पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है.

ज़रूर पढ़ें