Raipur: गौतम गंभीर सिखाएंगे छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट के गुर, अप्रैल से शुरू होगा कैंप

Raipur News: प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई पूर्व कप्तान और वर्तमान भारतीय कोच छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने आएंगे
Gautam Gambhir will teach the nuances of cricket to the youth of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे गौतम गंभीर

Raipur News: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में एक विशेष क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

एकाना और अरण्य के सहयोग से होगा आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन एकाना और अरण्य के सहयोग से किया जा रहा है. इसके अलावा, इस मास्टरक्लास में मयंक सिद्धाना (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच) और अतुल रानाडे (पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

‘इतिहास में पहली बार ऐसा होगा’

प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई पूर्व कप्तान और वर्तमान भारतीय कोच छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने आएंगे. युवा क्रिकेटरों में इस कैंप को लेकर खासा उत्साह है. प्रदेश में लगातार क्रिकेट को लेकर चल रहे आयोजनों से छत्तीसगढ़ क्रिकेट के अच्छे दिन आने की संभावना बढ़ गई है. कल संपन्न हुए सुपर सक्सेस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सफल आयोजन ने छत्तीसगढ़ के क्रिकेट के प्रति प्रेम को और मजबूत किया है.

एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में होंगे ट्रायल

अगले महीने कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में होने वाले कैंप के लिए ट्रायल की तारीख 22 और 23 मार्च निर्धारित की गई है. जो रायपुर के अवंती विहार के पास स्थित एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद अप्रैल और मई में इसका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ना कैशियर, ना दुकानदार, भगवान भरोसे चल रही ये मिठाई की दुकान

कैंप के लिए फीस भी निर्धारित की गई

इस कैंप के लिए फीस भी निर्धारित की गई है. 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए फीस 12,500 रुपये एवं 16 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए फीस मात्र 9,000 रुपये रखी गई है. निर्धारित फीस में युवा खिलाड़ियों को क्रिकफेस्ट किट (गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप), पोषण स्नैक्स और हाइड्रेशन, भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर, परिवहन सेवा, गौतम गंभीर द्वारा मेंटरशिप सत्र भी प्रदान किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें