Raipur: बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों में झगड़ा, बाथरूम में एक युवती का बाल पकड़कर घसीटा, तमाचे जड़े

लड़कियों के बीच झगड़ा
Raipur: रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में बड़ा झगड़ा हो गया. इसमें फैशन डिजाइनर रहनुमा नाजिर की उसकी ही 5-6 सहेलियों ने की बेदम पिटाई की है. लड़कियों ने उसके घर में घुसकर तमाचे जड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बॉयफ्रेंड के चक्कर में लड़कियों से झगड़ा
फैशन डिजाइनर से मारपीट के साथ ही लड़कियां गाली-गलौज भी कर रही हैं. पीड़िता के मुताबिक लड़कियों ने उसके आईफोन को जमीन पर पटककर तोड़ दिया, वारदात के बाद घर से 5 गोल्ड रिंग, सोने की चेन और 30 हजार कैश गायब है.
ये भी पढ़ें- Durg News: कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, कार में मिली लाश, इलाके में फैला तनाव
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी लड़कियां अपना मोबाइल बंदकर फरार हो गई हैं. FIR के अनुसार, रहनुमा और इन लड़कियों की चार साल से दोस्ती थी. 3 अप्रैल को कोमल नाम की लड़की ने फोन कर बताया कि वह उससे मिलने आ रही है. रहनुमा नहाने चली गई, तभी शाम करीब 6 बजे कोमल, अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी नाम की छह लड़कियां घर में घुस आईं. सभी के हाथ में चाकू था. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ा और रहनुमा को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला. ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.