Raipur: इजरायल दौरे पर महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराएंगी रूबरू
रायपुर महापौर मीनल चौबे का 5 दिवसीय इजरायल दौरा
Raipur News: रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे अपने 5 दिवसीय दौरे पर 14 जुलाई को इजरायल रवाना हुईं. महापौर इजरायल में नगर निगम के कामकाज का अध्ययन करेंगी और वहां के सिस्टम को समझेंगी. भारत से अगल-अलग शहरों के महापौर का दल इजरायल रवाना हुआ है जिसमें मीनल चौबे शामिल हैं.
भारत लौटकर अनुभव साझा करेंगी
दरअसल भारत सरकार द्वारा महापौर के एक दल को इजराइल में युद्ध से मानव जीवन और किसी भी शहर पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने और समझने के लिए भेजा गया है. देश भर के कुछ ही महापौर का इस दौरे के लिए चयन किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने मीनल चौबे का चयन किया है. इजराइल के नगर निगम के कामकाज का अध्ययन कर महापौर 19 जुलाई को रायपुर वापस लौटेंगी, हालांकि महापौर 18 जुलाई को ही भारत लौट जाएंगी. इसी दिन दिल्ली में ही महापौर अपना अनुभव भी साझा करेंगी.
इजरायल दौरे को लेकर महापौर मीनल चौबे ने बताया कि भारत से महापौर का एक दल इजरायल गया हुआ है. इसमें इन्दौर, कानपुर के भी महापौर इजरायल गए हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल दो देश भारत और नेपाल के नगर निगमों के मेयर इज़रायल पहुंचे हैं. बाद में दूसरे देशों के भी महापौर भी इज़राइल जाएंगे. महापौर इजरायल के शहरी सरकार के कामकाज को समझेंगे और फिर उससे सीखकर रायपुर में कुछ नियमों को लागू करने का प्लान बनाया जाएगा.
महापौर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराएंगी रूबरू
इसके साथ ही प्रशासनिक कार्य प्रणाली के बारे में भी जानेंगी. इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगी और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देंगी. बता दें कि महापौर चौबे ने नगर निगम के कामकाज को देखने के लिए एमआईसी सदस्य महेंद्र खोड़िहार को प्रभारी महापौर की जिम्मेदारी सौंपी है. नगर निगम रायपुर का फिलहाल सारा कामकाज एमआईसी सदस्य ही संभाल रहे हैं.
Muni Expo 2025 में शामिल होंगी महापौर
यह दौरा शहरी विकास, जल प्रबंधन और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में इजराइल की आधुनिक तकनीकों और नवाचारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया है. महापौर चौबे “Muni World 2025 International Conference and Expo” में भारत के महापौरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगी, जहां विश्वभर के नगर प्रशासक, नीति-निर्माता एवं शहरी विशेषज्ञ नगरीय जीवन की चुनौतियों, नवाचारों और समाधानों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.