रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे ने पहले उड़ाई नियमों की धज्जियां, अब 4 दोस्तों के साथ हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सड़क पर काटा केक
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur News) की मेयर मीनल चौबे (Mayor Meenal Choubey) के बेटे मृणक को उनके चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बीच सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में जमकर सियासत शुरू हो गई थी. साथ ही इसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे थे. वीडियो वायरल को लेकर रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस ने एक्शन लिया है.
मेयर मीनल चौबे के बेटे ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणक ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने एक दिन पहले नियमों को ताक पर रखते हुए बीच सड़क मृणक ने दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर केक काटा और जमकर जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो सामने आया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो को लेकर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी में इसे लेकर सवाल उठने लगे. हाल ही में सड़क पर केक काटने पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की गई थी. ऐसे में जब मेयर मीनल चौबे के बेटे का वीडियो सामने आया तो लोग सवाल उठाने लगे कि मेयर बनते ही पावर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
मिली जमानत
महापौर मीनल चौबे के बेटा मृणक चौबे को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद जमानत मिल गई. मृणक के साथ 4 अन्य को भी SDM ऑफिस से जमानत मिल गई है. पुलिस ने सड़क पर रास्ता रोककर केक काटते का वीडियो वायरल होने के बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी.
मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी
केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ गया. ऐसे में खुद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी. उन्होंने कहा- ‘वीडियो में रोड बाधित नहीं हो रही है. यह साइड का वीडियो है, जो भी हुआ है गलत हुआ है. बेटे को समझाइश दी है. मैं शासन-प्रशासन का सम्मान करती हूं. किसी को कोई दिक्कत हुई होगी तो मैं उसके लिए क्षमा मांगती हूं.’
कांग्रेस ने की थी गिरफ्तारी की मांग
मेयर मीनल चौबे के बेटे का केक काटने का वीडियो वायरल होने पर पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा- ‘पुलिस और प्रशासन इस तरह के कृत्य पर कार्रवाई करती रही है. पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए उपाध्यक्ष समेत 10 यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल गए थे. निश्चित तौर पर उनका कृत्य भी गलत था. राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते हैं. पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर जरूर कार्रवाई करनी चाहिए.’