Raipur में बन गई ‘शहर की सरकार’, मेयर मीनल चौबे समेत नवर्निवाचित पार्षदों ने ली शपथ

Raipur: रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे और शहर के 70 पार्षदों ने शपथ ले ली है. इनडोर स्टेडियम में CM विष्णु देव साय की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.
raipur_oath_ceremony

रायपुर में 'शहर की सरकार' का शपथ ग्रहण

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘शहर की सरकार’ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है. CM विष्णु देव साय की मौजूदगी में रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे समेत 70 पार्षदों ने शपथ ली. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मेयर और वार्डवार सभी पार्षदों को शपथ दिलवाई. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद बृज मोहन अग्रवाल, डिप्टी CM अरुण साव समेत कैबिनेट मिनिस्टर मौजूद रहे.

मीनल चौबे ने ली मेयर पद की शपथ

रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे ने ‘जय श्री राम’ के जयघोष के साथ शपथ ग्रहण किया. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें महापौर पद की शपथ दिलवाई. इसके बाद रायपुर के 70 वार्ड ने नवनिर्वाचित 69 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की.

नहीं पहुंची पूर्व महापौर की पत्नी और पार्षद अर्जुमन ढेबर

शपथ ग्रहण समारोह में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद और पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर नहीं पहुंचीं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पति एजाज ढेबर ने मीनल चौबे पर प्रोटोकॉल भूलने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर को आमंत्रित नहीं किया गया. मीनल चौबे प्रोटोकॉल भूल गई हैं. अभी से इतनी एरोगेंसी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने UP के मुख्यमंत्री योगी को लगाया फोन, जानिए दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच क्या हुई बात

15 साल बाद रायपुर में BJP की सरकार

रायपुर में 15 साल बाद BJP ने ‘शहर की सरकार’ बनाने में सफलता हासिल की है. रायपुर नगर निगम में पिछली बार कांग्रेस को जीत मिली थी. पिछली बार मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. कांग्रेस के एजाज ढेबर रायपुर के मेयर थे. इस बार मेयर के चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से हुए हैं. रायपुर के 70 वार्डों में से BJP के 60 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.

कौन हैं मीनल चौबे?

मीनल चौबे रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष और सीनियर पार्षद हैं. वह तीन बार की पार्षद हैं. उनकी गिनती तेज-तर्रार महिला नेता के रूप में होती है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखा और आगे बढ़ती गईं. पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय मीनल बीजेपी जिला की कमान संभालने से लेकर प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं.

जानें कौन है आपके वार्ड से पार्षद

वार्ड नंबर वार्ड का नाम पार्षद का नामपार्टी
1वीर सावरकर नगर वार्डसंदीप साहूकांग्रेस
2पंडित जवार लाल नेहरू वार्डभगतराम हरवंशBJP
3संत कबीरदास वार्ड डॉ. मनमोहन मनहरBJP
4यितयतन लाल वार्डनंद किशोर साहू BJP
5बंजारी माता वार्डअंबिका साहू BJP
6वीरांगना अवंती बाई वार्डखगपति सोनीBJP
7कुशाभाऊ वार्डखेमकुरमार सेनBJP
8महात्मा गांधी वार्डसावित्री धीवरनिर्दलीय
9मोती लाला वार्डगोपेश कुमार साहू BJP
10रानी लक्ष्मी बाई वार्डदेवदत्त द्विवेदीBJP
11भीमराव अंबेडकर वार्डमोहन कुमार साहू BJP
12काली माता वार्ड साधना प्रमोद साहू BJP
13राजीव गांधी वार्डमहेंद्र खोडियार BJP
14रमण मंदिर वार्डसूर्यकांत राठौर BJP
15नेताजी कन्हैया लाल बंजारी वार्डराजेश कुमार देवांगन BJP
16 वीर शिवाजी वार्डगज्जू साहू BJP
17ठक्कर बापा वार्डपरमिला बल्ला राम साहू BJP
18बाल गंगाधर तिलक वार्ड सोहन लाल साहू BJP
19डॉ. APJ अब्दुल कलाम वार्डप्रीतम सिंह BJP
20रामकृष्ण परमहंस वार्डअमन सिंह ठाकुरBJP
21शहीद भगत सिंह वार्डगायत्री सुनील चंद्राकरBJP
22पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्डमीना ठाकुर BJP
23शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्डरोनिता प्रकाश जगतकांग्रेस
24सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्डदीप मनीराम साहू कांग्रेस
25संतराम दास वार्डभोलाराम साहू BJP
26दानवीर भामा शाह वार्डरामहिन कुर्रेBJP
27इंदिरा गांधी वार्डअवतार भारती बागलBJP
28शहीद हेमू कलाणी वार्डकृतिका जैन BJP
29गुरु गोविंद सिंह वार्डकैलाश बेहरा BJP
30शंकर नगर वार्ड राजेश गुप्ताBJP
31नेताजी सुभाषचंद्र वार्डपुष्पा रोहित साहू BJP
32महर्षि वाल्मिकी वार्ड प्रभा विश्वकर्मा BJP
33शहीर वीर नारायण सिंह वार्ड प्रदीम कुमार वर्मा BJP
34रविशंकर शुक्ल वार्ड आकाश तिवारी निर्दलीय
35हवलदार अब्दुल हमीद वार्डशेख मुशीर कांग्रेस
36तात्यापारा वार्डश्वेता विश्वकर्माBJP
37शहीद चूणामणि नायक वार्डदीपक जायसवालBJP
38स्वामी आत्मानंद वार्डआनंद अग्रवाल BJP
39प्यारेलाल वार्डसुमन अशोक पांडेBJP
40दीनदयाल उपाध्याय वार्डआशू चंद्रवंशी BJP
41पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्डसरिता आकाश दुबे BJP
42लक्ष्मी नारायण दास वार्डअंबर अग्रवालBJP
43ब्राह्मणपारा वार्ड अजय साहू BJP
44स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्डमुरली शर्मा BJP
45मौलाना अब्दुल रउफ वार्डअरर्जुमन एजाज ढेबरकांग्रेस
46सिविल लाइन वार्डसंजना हियालBJP
47मदर टेरेसा वार्ड संतोष कुमार साहू BJP
48गुरु घासीदास वार्डमहेश कुमार ध्रुवBJP
49रानी दुर्गावती वार्ड डॉ. अनामिका सिंह BJP
50विद्याचरण शुक्ल वार्डगायत्री नौरंगेBJP
51लाल बहादुर शास्त्री वार्ड रेणु जयंत साहू कांग्रेस
52डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड विनय पंकज निर्मलकर BJP
53बाबू जगजीवन राम वार्डमनोज जांगड़े BJP
54कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्डसुषमा तिलक साहू BJP
55रविंद्र नाथ टैगोर वार्डविनय प्रताप सिंह ध्रुव BJP
56अरविंद दीक्षित वार्डसचिन बी. मेघानी BJP
57पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड अमर गिदवानीBJP
58शहीद पंकज विक्रम वार्डस्वपनिल मिश्रा BJP
59मोरेश्वर राव गर्दे वार्डअंजलि गोलछा जैन BJP
60चंद्र शेखर आजाद वार्डरमेश सपहा BJP
61श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्डरवि सोनकर BJP
62शहीद राजीव पांडे वार्ड बद्री प्रसाद गुप्ता BJP
63ब्रिगेडियर उस्मान वार्डप्रमोद कुमार साहू BJP
64डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्डमनोज वर्मा BJP
65महामाया मंदिर वार्ड जयश्री नायक कांग्रेस
66वामन राम लाखे वार्डकृष्णा सोनकर निर्दलीय
67भक्त माता कर्मा वार्ड ममता सोनू तिवारी BJP
68डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड दुर्गा यादराम साहूBJP
69माधवराव सप्रे वार्डमहेंद्र औसरBJP
70संत रविदास वार्डअरुण कुमार यादव BJP

ज़रूर पढ़ें