रायपुर से मुंबई-हावड़ा तक सफर होगा बेहद आसान, इन दो शहरों के लिए दौड़ेगी वंदे भारत, पढ़ें अपडेट

Raipur: रायपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही यहां से मुंबई-हावड़ा तक सफर आसान होने वाला है. इसके अलावा जबलपुर और रांची के लिए वंदे भारत भी शुरू होने वाली है.
Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्सप्रेस

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मुबंई-हावड़ा और जबलपुर-रांची तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही इन रूटों के लिए वंदे भारत और अमृत भारत एक्स्प्रेस की शुरुआत होने वाली है.

जबलपुर-रांची के लिए रायपुर से वंदे भारत

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रायपुर से रांची और जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का प्रस्ताव भेजा गया है. ये दोनों रूट उच्च यात्री आवाजाही वाले हैं. वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को एक ही दिन में आने-जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय की बचत और यात्रा में सुविधा बढ़ेगी. रांची रूट पर यह सेवा विशेष रूप से लाभकारी होगी, जबकि जबलपुर के लिए लंबे समय से इसकी मांग थी.

मुंबई, हावड़ा और कामाख्या के लिए अमृत भारत

अमृत भारत ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए शुरू की जाएंगी. रायपुर रेल मंडल ने मुंबई, हावड़ा और कामाख्या जैसे महत्वपूर्ण रूटों के लिए प्रस्ताव भेजा है. विशेष रूप से कामाख्या रूट पूर्वोत्तर भारत को जोड़ता है, जहां यात्री संख्या ज्यादा है. ऐसे में इन रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.

छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों के लिए अभी नए रैक तैयार नहीं हुए हैं. जैसे-जैसे रैक उपलब्ध होंगे, ट्रेनों की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से होगी. वर्तमान में रायपुर मंडल नागपुर और विशाखापट्टनम के लिए वंदेभारत सेवा संचालित कर रहा है. नई सेवाओं के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bijapur: लाल आतंक पर बड़ा प्रहार… 1-1 लाख के इनामी और 2 महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि भारतीय रेलवे अगले 2-3 सालों में 200 वंदेभारत, 100 अमृत भारत और 50 नमो भारत रैपिड रेल शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. रायपुर रेल मंडल ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. रायपुर से रांची और जबलपुर के लिए वंदेभारत ट्रेन तथा मुंबई, हावड़ा और कामाख्या के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के माध्यम से रेल मंत्रालय को भेजा गया है.

ज़रूर पढ़ें