Raipur: CM साय ने किया रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नए भवन का लोकार्पण, अब मेडिकल की पढ़ाई होगी आसान
Raipur: छत्तीसगढ़ में अब छात्रों को मेडिकल पढ़ाई के लिए परेशानी नहीं होगी. CM विष्णु देव साय ने रविवार को रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवीन भवन का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने मौके पर आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी को संबोधित भी किया.
छत्तीसगढ़ में अब मेडिकल की पढ़ाई के लिए नहीं होगी परेशानी
CM विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, विधायक इंद्र कुमार साहू, रविशंकर जी महाराज और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कुंदन ई. गेडाम मौजूद रहे.
CM साय ने मरीजों से की मुलाकात
CM विष्णु देव साय ने इस दौरान नई सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों से मुलाकात की. इसके अलावा हॉस्पिटल के कर्मचारियों और डॉक्टरों से बातचीत की और उनकी कार्यों की सराहना की. CM साय ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों और अत्याधुनिक क्लासरूम का अवलोकन किया और यहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने एनाटॉमी म्यूजियम, डिसेक्शन हॉल, लैब, कम्युनिटी मेडिसीन डिपार्टमेंट सहित कई अन्य विभागों में अध्ययन-अध्यापन का कामकाज देखा.
मिलेगा सटीक इलाज
नवीन भवन के लोकार्पण के दौरान CM साय ने कहा कि अब मरीजों को सटीक और त्वरित उपचार मिल सकेगा. मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल न केवल क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आसपास के मरीजों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण
व्हाइट कोट सेरेमनी को संबोधित करते हुए CM साय ने कहा- ‘सांसद रहने के दौरान दिल्ली का नॉर्थ एवेन्यू स्थित मेरा आवास छत्तीसगढ़ और क्षेत्र के मरीजों व परिजनों के लिए दूसरा घर था. उपचार के लिए दिल्ली जाने वाले मरीज वहीं रहकर अपना इलाज करवाते थे. लोग मुझसे कहते थे कि आपका घर मिनी एम्स है. मरीजों की सेवा मेरे लिए सबसे ज्यादा रुचि का कार्य था और यह कार्य मुझे सबसे अधिक संतुष्टि प्रदान करती है.’