जमीन नहीं आसमान पर भी वॉक… रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी, 8 साल बाद फिर शुरू होगा अधूरे स्काई वॉक का निर्माण

Raipur: रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी है. 8 साल बाद अब अधूरे पड़े स्काई वॉक का निर्माण फिर से शुरू होने वाला है. इसके लिए सरकार ने 37.75 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं.
sky_walk

स्काई वॉक

Raipur: राजधानी रायपुर के बहु प्रतीक्षित स्काई वॉक का अधूरा काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है. सालों से विवाद में घिरे स्काई वॉक का काम अब गति पकड़ेगा, जिसके बाद रायपुर में लोग सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि आसमान पर भी वॉक कर सकेंगे. 8 साल बाद अब स्काई वॉक का निर्माण पूरा होगा. इसके लिए सरकार ने 37.75 करोड़ रुपए जारी किए हैं. स्काई वॉक पुरानी डिजाइन और ड्राइंग पर ही बनेगा.

PWD विभाग ने जारी किया टेंडर

स्काई वॉक निर्माण के लिए PWD ने 37.75 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर में दो कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इसमें से रायपुर की फर्म पीएसए कंस्ट्रक्शन को स्काईवॉक का अधूरा काम पूरा करने का जिम्मा सौंप दिया गया है. शासन ने स्पष्ट किया है कि इसकी ड्राइंग डिजाइन पुरानी ही रहेगी. यानी उसी डिजाइन पर काम होगा, जिसे पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए राजेश मूणत ने फाइनल किया था और काम भी शुरू करवाया था,लेकिन सरकार बदलने की वजह स्काई वॉक का ढांचा धूल खा रहा था.

क्यों बनाया जा रहा है स्काई वॉक?

राजधानी में बढ़ती आबादी, गाड़ियों की संख्या, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 2016-17 में 1470 मीटर लंबे स्काई वॉक बनाने का काम शुरू कराया था. पहली बार के टेंडर में इस काम को 42.55 करोड़ में आठ माह में पूरा करना था. लेकिन ले-आउट में लगातार बदलाव की वजह से इसकी लागत 77 करोड़ पहुंच गई थी. प्रोजेक्ट का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.उस समय ठेका एजेंसी को 34 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया था. साल 2018 में प्रदेश सरकार बदलते ही स्काई वॉक की गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरु हो गए और एक जांच समिति गठित की गई. लेकिन जांच समिति की रिपोर्ट सामने नहीं आई. 8 साल बाद फिर से स्काई वॉक बनने का काम शुरू होने वाला है.

8 साल बाद अधूरा काम होगा पूरा

8 साल के बाद में मेकाहारा से जय स्तंभ चौक तक स्काई वॉक बनने वाला है. इसके दोबारा शुरू होने से पहले प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने निर्माण को लेकर कहा विकास को ध्यान में रखकर हमारी सरकार के समय स्काई वॉक की योजना बनी थी. बहुत बड़े पैमाने पर काम हो चुका था.कांग्रेस के सरकार ने राजनीति करने की उद्देश्य से स्काई वॉक के काम को रोका. सरकार के खजाने से काम हो चुका, जिसे रोकने का काम कांग्रेस ने किया. उनकी कमेटी ने भी रिपोर्ट दी थी कि स्काई वॉक बनना चाहिए. अंततः टेंडर की मंजूरी हो चुकी है,उस काम को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Durg: कचरा फेंकेने को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद, महिला ने आरी से किया हमला

कांग्रेस ने साधा निशाना

इधर कांग्रेस स्काई वॉक को लेकर BJP कांग्रेस पर निशाना साध रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- ‘राजेश मूणत का सपना पूरा होगा. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि कमीशन खाने का भी अच्छा तरीका है. दुनिया के अन्य शहरों में देखेंगे ट्रैफिक कम करने के लिए ओवर ब्रिज बनाया जाता है. स्काई वॉक का मतलब ही नहीं है. स्काई वॉक की जगह ओवर ब्रिज बनाना चाहिए. स्काई वॉक तो आसामाजिक तत्वों, लूटमार और अपराध बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- नक्सल ऑपरेशन में शहीद हुआ 228 बटालियन का हिस्सा ‘K9 रोलो’, कई अभियानों में निभाई थी बड़ी भूमिका

वर्षों से विवादों में रहे स्काई वॉक अब तैयार होने जा रहा है. ऐसे में कब तक स्काई वॉक बनकर तैयार होता है और इसका फायदा कितने लोगों को मिल पाता है या तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल सरकार ने 37 करोड़ से अधिक की राशि इसको बनाने के लिए जारी कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें