Public Leadership Program: IIM में लगी विधायकों की क्लास, CM विष्णुदेव साय हुए शामिल, मिला विकास का मूलमंत्र
रायपुर IIM में पब्लिक लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम की आज से शुरुआत
Public Leadership Program: छत्तीसगढ़ के विधायकों को रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute Of Management) में दो दिवसीय मैनेजमेंट और पब्लिक लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित नीति निर्माता, शिक्षाविद और विचारक, विधायकों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम विष्णुदेव साय ने किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, नीति आयोग के सीईओ BVR सुब्रमण्यम और IIM के डायरेक्टर प्रो. रामकुमार ककानी विशेष रूप से मौजूद रहे.
सुशासन और प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने पर होगा फोकस
छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायकों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने इसके लिए बाकायदा आईआईएम रायपुर से अनुबंध किया है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के विधायकों के लिए मैनेजमेंट और पब्लिक लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिष्ठित नीति निर्माता, शिक्षाविद और विचारक विधायकों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे. आधा दर्जन से अधिक सत्रों में विधायकों को नीतिगत फैसले लेने, सुशासन और प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर में दो दिवसीय “पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम” का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में कई विषयों के विशेषज्ञ प्रदेश के सभी विधायकों के समक्ष अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे, जिसका लाभ विधायक साथियों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गांजा तस्कर की 1.38 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज
लीडर बनना एक प्रक्रिया है- चरणदास महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास मंहत ने कहा विधायक बनते ही हम लीडर बन गये. ऐसा सोचना गलत धारणा होगी. लीडर बनना एक प्रक्रिया है और हमें यह सीखना होगा. उन्होंने आगे कहा कि विषम परिस्थितियों से निकलकर जशपुर का एक आदिवासी बेटा आज मुख्यमंत्री बना है. यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और ताकत है. हम सभी का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की उन्नति है और इसी को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.