Raipur: परीक्षा का समय बदलने को लेकर NSUI का हंगामा, रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ा
रायपुर: रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में परीक्षा का समय बदलने को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
Raipur News: सोमवार को रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (Pandit Ravishankar Shukla University) में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्रों ने प्रशासनिक भवन का ताला भी तोड़ दिया. इसके साथ ही कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. परीक्षा का समय बदलने पर छात्रों ने ये प्रदर्शन किया.
क्या है पूरा मामला?
पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया. जिसमें परीक्षा का समय सुबह 7 बजे रखा गया. इस संबंध में NSUI के कार्यकर्ता और छात्र कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. कुलपति नहीं मिले और जब प्रशासनिक भवन पहुंचे तो गेट पर ताला लगा दिया गया. इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी की और गेट पर लगा ताला तोड़ दिया. इसके साथ जमकर नारेबाजी की. कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने ज्ञापन लिया.
ये भी पढ़ें: CG News: चुकतीपानी गांव पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, सब इंजीनियर की लगाई क्लास, बोले- काम करो, वरना बर्खास्त होंगे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आश्वासन
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें मेन गेट पर घंटों रोके रखा गया. जिसके चलते गुस्सा बढ़ा. वहीं अभी तो व्यवस्था बनाई गई है, उसके मुताबिक छात्रों को सुबह 6:30 बजे तक सेंटर पहुंचना होगा. लंबी दूरी से आने वाले परीक्षार्थियों को समस्या होगी. इतनी सुबह परिवहन की व्यवस्था नहीं होगी और इससे छात्र परेशान होंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी.