Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण में 9 बजे तक हुआ 8.23% मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने डाला वोट

Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7  बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. इस विधानसभा सीट पर 2.71 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर नए विधायक को चुनेंगे.
Raipur South By Election

आकाश शर्मा ने डाला वोट

Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7  बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. इस विधानसभा सीट पर 2.71 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर नए विधायक को चुनेंगे. इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने डाला वोट

वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.

विधायक मोतीलाल साहू ने किया मतदान

वहीं रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बड़ी लीड से जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Bypolls: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानें इस सीट का पूरा सियासी समीकरण

जानिए  सीट की डिटेल

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

कौन आमने-सामने? 

रायपुर दक्षिण के चुनावी दंगल में BJP ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें