Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण में शाम 6 बजे तक 50.50% हुई वोटिंग, सवा लाख मतदाताओं ने नहीं डाला वोट, जानिए किसे होगा नुकसान….
Raipur South By Election: छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज मतदान हुआ. जनता ने रायपुर दक्षिण के लिए अपना नया विधायक चुन लिया, हालांकि प्रत्याशियों का भविष्य अब मशीनों में कैद है. वहीं इस बार चुनाव में क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार मतदाताओं में से 51 फीसदी मतदान के हिसाब से 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग मतदान करने ही नहीं गए. शाम 6 बजे तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
प्रेस विज्ञप्ति
विधानसभा क्षेत्र 51- रायपुर नगर दक्षिण में उपनिर्वाचन आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत 50.50% दर्ज किया गया है।#ECI @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/zgGAWGIAum— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 13, 2024
पहले के मुकाबले 10% कम हुआ मतदान
बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 25 हजार ज्यादा है. बीते कुछ सालों से पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, लेकिन ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने में रुचि नहीं दिखाई. वहीं पुरुषों या युवाओं ने वोट देने में इसलिए रुचि नहीं दिखाई क्योंकि इस चुनाव में प्रत्याशियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं थे.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी के महापर्व की शुरूआत, CM विष्णु देव साय ने कही ये बात….
चुनाव आयोग की पहल का नहीं हुआ खास असर
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस पहल के तहत रायपुर शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स ने मतदान करने वाले नागरिकों को खाने-पीने और रूम बुकिंग पर शानदार छूट देने की घोषणा की है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी.
ये भी पढ़ें- CG News: इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बीजेपी-कांग्रेस कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे
जीत का दावा हर राजनीतिक दल करती है..बीजेपी ने लाख वोट से जीतने का दावा कर दिया, हालांकि कांग्रेस ने भी चुनावी मैदान में इस बार पूरी रणनीति बनाकर प्रचार प्रसार अभियान में मेहनत की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि दक्षिण में बदलाव की स्थिति दिख रही है. जनता दक्षिण में बदलाव चाहती है. बढ़ता क्राइम, निष्क्रिय vs सक्रिय चहरा को सामने रखा है. दक्षिण के मतदाता प्रत्याशी आकाश शर्मा को आशीर्वाद देंगे और इतिहास बदलकर रिकॉर्ड तोड़ेंगे. जीत हार का अंतर 10 हजार के अंदर रहने वाला है.