Road Accident: अंबिकापुर-रायगढ़ हाइवे में सात ब्लैक स्पॉट, चार माह में 57 हादसे, शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सबसे अधिक दुर्घटनाएं
Road Accident: सरगुजा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अम्बिकापुर रायगढ़ रोड के कुल 07 ब्लैक स्पॉट का चिन्हकान किया है, जहां चार माह में 57 सड़क हादसे हुए हैं. वहीं पूरे सरगुजा में 360 सड़क हादसे हुए यानि हर रोज सरगुजा में तीन सड़क हादसे हों रहें हैं. जिला प्रशासन और पुलिस सड़क हादसो को रोकने में लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी सड़क हादसे कम नहीं हों रहें हैं और हादसों में सबसे अधिक मौत की घटना हेलमेट का उपयोग नहीं करने से हुआ है. वहीं सबसे अधिक सड़क हादसे शाम छह बजे से से रात नौ बजे तक हो रहा है और सबसे कम रात 12 से तीन बजे तक हों रहें हैं.
औसतन 50 लोगों की हो रही मौत
वहीं हर माह सरगुजा जिले से औसतन 50 लोगों की जान जा रहीं है. पिछले साल 2023 में 559 लोगों की सड़क हादसे में जान चली गई. इस बीच राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा सड़क हादसों कों कम करने, चिन्हांकित क्षेत्र मे अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र में बोर्ड लगाने एवं अन्य सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई. बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पीडब्लूडी के संयुक्त तत्वाधान मे जिले मे सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित सिलसिला, नवीन ढाबा झरगवा, कन्या हाई स्कूल बतौली, कुनकुरी घाट पुलिया, शांतिपारा हाई स्कूल, शांतिपारा पुलिया, सेदम हाई स्कूल पुलिया सहित अन्य दुर्घटना जन्य क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया.
रोकथाम के प्रयास कर रही पुलिस
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए अंबिकापुर रायगढ रोड का अफसरों की टीम ने जायजा लिया है. निरीक्षण के बाद अब उसकी टेक्निकल रिपोर्ट बनाया जायेगा, इसके बाद हादसों को रोकने काम होगा. इसके साथ ही दूसरी सड़कों में सांकेतिक चिन्ह लगाने का काम किया जा रहा है.