Chhattisgarh: भिलाई में साय सरकार का पहला एनकाउंटर, जानें कौन हैं अमित जोश; जो मुठेभड़ में हुआ ढेर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में साय सरकार का पहला एनकाउंटर हुआ है. भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाश अमित जोश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में अमित जोश मारा गया.
कौन है अमित जोश
जानकारी के मुताबिक अमित जोश भिलाई गोलीकांड का मुख्य आरोपी है, जो चार महीने से फरार था. भिलाई के ग्लोब चौक में 4 महीने पहले अमित ने 3 लोगों को गोली मारी थी.
मुठभेड़ में हुआ ढेर
अमित जोश के एनकाउंटर को लेकर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला पुष्टि करते हुए बताया कि अमित 4 महीने से फरार था. मुखबिर से उसके आने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की तैयारी की थी. आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. जैसे ही अमित ने पुलिस टीम को देखा तो फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने उसे फायरिंग न करने की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार फायरिंग करता रहा. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह ढेर हो गया.
भिलाई में साय सरकार का पहला एनकाउंटर
दुर्ग जिले के भिलाई में साय सरकार का पहला एनकाउंटर हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस और बदमाश अमित जोश के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसके बाद भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास सेक्टर 6 में शातिर बदमाश को ढेर कर दिया गया.
तीन लोगों को मारी थी गोली
अमित जोश ने चार महीने पहले भिलाई में तीन लोगों पर फायरिंग की थी. अमित ने इस वारदात को डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के भिलाई दौरे से पहले अंजाम दिया था. ग्लोब चौक के पास हुए इस गोलीकांड में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर