Chhattisgarh में चोरी का नायाब तरीका, एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में चोर कर रहे थे कोयला सप्लाई

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चोरी के लिए चोरों ने नायाब तरीका खोजा है. अब चोर पुलिस से बचने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
chhattisgarh

एंबुलेंस से कोयला चोरी

Chhattisgarh: जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है. वही एंबुलेंस इन दिनों चोरों के लिए चोरी का नया साधन बन गई है. इसकी बानगी छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है. यहां चोरों ने बड़ी मात्रा में कोयला चोरी करने के लिए किसी ट्रक या कार का नहीं बल्कि एंबुलेंस का इस्तेमाल किया. जैसे ही उनके सामने पुलिस आई तो गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकले.

एंबुलेंस से चोरी

मामला सक्ती जिले का है. यहां नगरदा थाना क्षेत्र में चोरों ने कोयला चोरी करने के लिए नायाब तरीका खोजा. चोर निजी एंबुलेंस वाहन के जरिए चोरी का कोयला सप्लाई कर रहे थे.  पुलिस गस्त पर थी. अचानक पुलिसकर्मियों को देख चोर डर गए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को देखा तो पूरे मामला का खुलासा हुआ.

एंबुलेंस में था कोयला

पुलिस को देख जब चोर मौके पर वाहन छोड़ फरार हुए तो जवानों को शक हुआ. तुरंत एंबुलेंस चेक करने पर उसमें लदा हुआ कोयला पकड़ाया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. साथ ही पता चला कि चोर कोरबा जिले से अवैध ईट भट्टों में खपाने के लिए कोयला सक्ती जिले में इस तरह से लाते थे.

ये भी पढ़ें- Bilaspur में छह बार कांग्रेस का महापौर तो 3 बार BJP का परचम, इस बार किसके हाथों में जाएगी ‘शहर सरकार’?

बड़ी मात्रा में कोयला तस्करी

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरीकों से कोयला की तस्करी और चोरी की जाती है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोयला सप्लाई का मामला सामने आया हो. कई बार पुलिस कोयला माफियाओं पर कार्रवाई कर चुकी है. इसके बाद भी अब तक इस पर लगाम नहीं लग पाई है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच साथियों के साथ अजय चंद्राकर पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा समेत इन मंत्रियों से मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा!

ज़रूर पढ़ें