New Year में सैलून वाले बने सीतापुर विधायक, बच्चों का काटा बाल, महिलाओं का भी किया मेकअप
New Year 2025: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी नए साल के पहले दिन मैनपाट के माझी और पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के बीच पहुंच गए और जब उन्होंने देखा कि इस जनजाति के बच्चे ठीक तरीके से हेयरकट नहीं करते हैं, तो उन्होंने अपने हाथ से बच्चों का बाल काटना शुरु कर दिया.
सैलून वाला बन सीतापुर विधायक ने काटा बच्चों का बाल
अब उनके बाल काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वे गांव में कुछ सैलून वालों को भी लेकर गए थे वहीं महिलाओं के लिए मेकअप का सामान लेकर विधायक खुद पहुंचे थे और उन्हें अपनी महिला कार्यकर्ताओ के माध्यम से मेकअप भी करवाया. वही विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि माझी और पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को सामाजिक रूप से मुख्य धारा में लाना बेहद जरूरी है. इसकी शुरुआत उनके रहन-सहन में बदलाव लाने के साथ ही संभव है.
ये भी पढ़ें- Bijapur: नए साल के पहले दिन नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा जवानों ने 8 IED किया डिफ्यूज
जनजाति परिवारों के बीच साड़ी-कपड़ा लेकर पहुंचे विधायक
यही वजह है कि आज नए साल के दिन वे इस जनजाति परिवारों की महिलाओं के लिए साड़ियां और कपड़े लेकर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए और समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाइए, इतना ही नहीं उन्होंने समाज के लोगों को शराब का अत्यधिक सेवन नहीं करने की भी सलाह दी.
मैनपाट इलाके में पहाड़ी कोरवा और मांझी जनजाति की बहुलता
बता दें की मैनपाट इलाके में पहाड़ी कोरवा और मांझी जनजाति के लोगों की बहुलता है लेकिन इन दोनों जनजाति परिवारों के लोग सामाजिक, आर्थिक रूप से बेहद ही पिछड़े हुए हैं. हालत ऐसी है कि आज भी इन परिवारों में शिक्षा का बेहद ही अभाव है और नाबालिक बच्चे स्कूल जाने के बजाय दूसरों का मवेशी चराते हैं. हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो का यह पहल कितना रंग लाता है.