Bijapur: नए साल के पहले दिन नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा जवानों ने 8 IED किया डिफ्यूज

Bijapur: नए साल के पहले दिन माओवादी साजिश नाकाम हो गई. सुरक्षा जवानों ने बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास पगडंडी से 8 IED डिफ्यूज किए है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED की सीरीज प्लांट की थी.
Bijapur

IED किया डिफ्यूज

Bijapur: नए साल के पहले दिन माओवादी साजिश नाकाम हो गई. सुरक्षा जवानों ने बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास पगडंडी से 8 IED डिफ्यूज किए है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED की सीरीज प्लांट की थी. CRPF 168 और कोबरा 205 के बीडीएस टीम ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया.

3 लाख ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 03 लाख ईनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून नंबर 12 में ए सेक्शन डिप्टी कमांडर के सक्रिय पद पर था.

मेटागुड़म में खुला नया कैम्प

नक्सल मोर्चे को लेकर सुकमा पुलिस व सीआरपीएफ का एक और कदम उठाया है, नक्सलियों के बटालियन के कोर इलाक़े मेटागुड़म में नया कैम्प खोला गया है. वहीं सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ़ डीआईजी जवानों के साथ मेटागुड़म पहुंचे. बता दें कि 2024 में सुकमा जिले में कुल 11 नये कैंप खोले गए है.

ज़रूर पढ़ें