अजब-गजब मामला! हारे हुए प्रत्याशी को थमाया जीत का प्रमाण पत्र, फिर मचा बवाल

कट्टम जोगी और आस जोगी
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के तीसरे दिन अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया.
हारे प्रत्याशी को थमाया जीत का प्रमाण पत्र
ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके सरपंच प्रत्याशी जब जीत का प्रमाण पत्र लेना पहुंची तो उसे पता चला कि चुनाव में उसकी नहीं बल्कि दूसरे प्रत्याशी की जीत हुई है और उसे जीत का प्रमाण पत्र भी रातों रात बांट दिया गया.
कांग्रेस ने जमकर मचाया बवाल
मामला जैसी तूल पकड़ा तो बवाल मच गया. बुधवार देर रात गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कोंटा तहसील कार्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेसियों ने रिटर्निंग आफिसर, पिठासीन अधिकारी और अन्य मतदान कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की है. आज सुकमा में कांग्रेस नेता हरीश कवासी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- CG Budget Session: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, एक साल में 7.51% बढ़ी प्रदेश की GSDP
मतगणना के बाद हुई गड़बड़ी
सुकमा जिले के कोंटा तहसील अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ. ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी कट्टम जोगी चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के दिन ग्राम पंचायत एर्राबोर में सरपंच पद के लिए चार मतदान केन्द्र क्रमांक 109, 110, 111 व 112 में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई. मतदान संपन्न होने के बाद शाम को मतों की गिनती किया गया जिसमें प्रत्याशी आस जोगी को 165, 202, 90 व 70 मत प्राप्त हुए वहीं कट्टम लक्ष्मी को 88, 76, 173 व 129 वोट मिले. इस तरह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आस जोगी 61 मतों से जीत दर्ज कर लिया। आस जोगी को 527 और भाजपा समर्पित उम्मीदवार को 466 वोट प्राप्त हुए.
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद आस जोगी ने प्रमाण पत्र की मांग की। जिस पर पीठासीन अधिकारी द्वारा विजय प्रमाण पत्र 26 फरवरी को प्रदाय करने की बात कही। जीती हुई प्रत्याशी 26 तारीख को जब प्रमाण पत्र लेने पहुंची तो अधिकारियों ने शिवरात्रि के कारण अवकाश होने की जानकारी दी गई और अगले दिन 27 तारीख को बुलाया गया. इसी बीच सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कोंटा द्वारा शिवरात्रि की रात को करीब 8.30 बजे हारी हुई प्रत्याशी कट्टम लक्ष्मी को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया.
रिटर्निंग ऑफिसर ने गड़बड़ी से किया इनकार
कोंटा के रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश निंबालकर ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों से जो परिणाम पत्रक प्राप्त हुए थे उसी के आधार पर कट्टम लक्ष्मी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है. प्रमाण पत्र मतदान के दूसरे दिन ही बन गया था इसलिए छुट्टी के दिन वितरित किया गया है. किसी तरह की धांधली नहीं की गई जो भी आरोप लग रहे वे बेबुनियाद है.