Sukma Naxali Encounter: झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश ढेर, 25 लाख का था इनाम

सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश भी मारा गया है.
Sukma Naxali Encounter:

नक्सली जगदीश ढेर

Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश भी मारा गया है.

झीरम हमले में शामिल नक्सली जगदीश ढेर

सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर DVCM मेंबर और झीरम हमले में शामिल नक्सली जगदीश के होने की सूचना पर सुरक्षा जवान गश्त पर निकले थी. इसी दौरान सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश भी मारा गया है.

नक्सली जगदीश को कुछ समय पहले ही SZC मेंबर बनाया गया था. जगदीश के साथ पिछले 15 महीनों में कुल 8 स्टेट या स्पेशल कमिटी मेंबर मारे गए हैं.

🔴Naxal Encounter Live: Naxalite Jagdish और 16 नक्सलियों को कैसे मारा? | जवानो ने बता दिया देखिये...

सुकमा में मुठभेड़

सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं. 4 जवान घायल भी हुए हैं.

4 जवान घायल

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में 17 नकस्ली ढेर हो गए हैं. मारे गए सभी 17 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ में DRG के दो जवानों को मामूली चोट भी आई है. इलाके में सर्च अभिायन अभी भी जारी है.

सर्च ऑपरेशन जारी

इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जारी है. 1000 से अधिक जवानों ने नक्सलियों को घेरकर रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 30 मार्च को PM नरेंद्र मोदी का Chhattisgarh दौरा, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा ऑपरेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले सुरक्षाबल ने बड़े ऑपरेशन में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 4 और 5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं.

ज़रूर पढ़ें