Sukma: भालू के साथ क्रूरता, पकड़ा कान और हाथ-पैर पर मारा, VIDEO वायरल

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ ग्रामीणों ने भालू को पकड़कर उसे प्रताड़ित किया. भालू के कान मरोड़े और हाथ बांधकर बुरी तरह मारा भी.
sukma_bear

भालू के साथ क्रूरता

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण एक भालू को बुरी तरह प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक शख्स भालू के कान पकड़ा हुआ है और उसके सिर को इधर-उधर करते हुए हंसता नजर आ रहा है. साथ ही भालू का हाथ बंधा हुआ है. उसके हाथ-पैर पर मारा भी गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है.

भालू के साथ क्रूरता

वायरल वीडियो में एक शख्स भालू के कान पकड़े हुए नजर आ रहा है. उसका एक हाथ भी बंधा हुआ है. इस बीच एक अन्य शख्स आता है और भालू को मारता है. वीडियो में भालू के मुंह से खून निकलता हुआ भी दिख रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि भालू को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है.

करीब 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में आगे भालू को किस तरह पीटा गया यह भी नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने भालू को पकड़कर उसे लकड़ी से बांध दिया है, जिससे वह भाग न सके. वहीं, इस वीडियो में मौके पर मौजूद कई ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

तड़पा-तड़पाकर मार डाला

वायरल वीडियो में भालू के दर्द से चीखने पर पास खड़े ग्रामीण खुश होते नजर आ रहे हैं. वहीं,भालू के मुंह और पंजे को तोड़कर सिर पर वार किया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भालू को तड़पा-तड़पा कर मार दिया है.

कहां का है वीडियो?

इस वायरल वीडियो को सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र के किसी अंदरुनी गांव का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

DFO ने जारी किया नोटिस

भालू के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद DFO ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा के संज्ञान लेने के बाद अब वनमण्डलाधिकारी सुकमा ने सभी रेंज अफसरों को टीम गठित कर मामले की पड़ताल कर वन्य प्राणी के साथ क्रूरता के दोषियों को गिरफ्तार करने कहा है.

10 हजार रुपए का इनाम

इसके साथ ही साथ वन विभाग की ओर से वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दोषी ग्रामीणों की सूचना देने वाले के लिए दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है.

ज़रूर पढ़ें