Sukma: लाल आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार! ग्रामीणों की मदद से सुरक्षाबल ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक
नक्सली स्मारक ध्वस्त
Sukma: छत्तीसगढ़ में लगातार जवान लाल आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार कर रहे हैं. इस बीच सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है. प्रदेश में एक ओर जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा था, उस बीच नक्सली बड़ा नुकसान करने की फिराक में थे. उनके मंसूबों पर सुरक्षाबल ने पानी फेर दिया है. जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए हुए हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद की है. इसके अलावा ग्रामीणों की मदद से नक्सली लीडर के स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया.
नक्सली स्मारक ध्वस्त
सुकमा जिले के पूवर्ती के जोनागुड़ा इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की. ग्रामीणों की मदद से जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया.
सुरक्षाबल को ब़ड़ी सफलता
सुकमा जिले में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री का पता लगाया और उसे बरामद किया. इसके बाद नक्सली लीडर के स्मारक को ध्वस्त किया.
हाल ही में छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं. इस दौरान नक्सली बड़ा नुकसान करने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के इरादों पर पानी फेर दिया. पूवर्ती के जोनागुड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया, जिसमें बढ़-चढकर ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया. पूवर्ती में कैंप खिले के बाद से गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं.
इससे पहले 20 दिसंबर 2024 को बीजापुर जिले में वाटेवागु कैंप का शुभारंभ किया गया. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205 , बीडीएस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली के जंगल में सर्च अभियान पर निकली. सर्च अभियान के दौरान जवानों को 62 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक नजर आया, जिसे तत्काल ध्वस्त किया गया.