Surajpur News: करोड़ों की ठगी के आरोपी अशफाक उल्ला को पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, Photo वायरल
Surajpur News : छत्तीसगढ़ से सूरजपुर जिले में करोड़ों की ठगी के आरोपी अशफाक उल्ला को पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अशफाक उल्ला सहित उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने ठगी करने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पूछताछ के लिए अशफाक उल्ला को रिमांड में लिया गया है. रिमांड के दौरान उसे VIP ट्रीटमेंट मिलने की तस्वीर सामने आई है. फोटो में आरोपी अशफाक कुर्सी-टेबल में बैठकर लजीज व्यंजन और बोतल बंद पानी के साथ नजर आ रहा है.
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट
सूरजपुर जिला निवासी अशफाक उल्ला पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है. इसके खिलाफ दर्जनों लोगों ने करोड़ों की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. काफी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया. अब अशफाक उल्ला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस थाने में अशफाक को VIP ट्रीटमेंट देने का दावा किया जा रहा है. यह तस्वीर कोतवाली थाने की बताई जा रही है, जहां पर अशफाक को रखा गया है.
उठ रहे सवाल
जानकारी के मुताबित अशफाक उल्ला ने कई व्यापारी और नौकरी पेशा सहित अन्य वर्ग के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. उसके पास अकूत संपत्ति होने की बात बताई जा रही है. माना जा रहा है कि अकूत संपत्ति के बल पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वह VIP ट्रीटमेंट ले पा रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि गिरफ्तार किए जाने के बाद अशफाक उल्ला के खिलाफ पुलिस क्या कोर्ट में सही विवेचना पेश कर पाएगी. क्या पुलिस कोर्ट में पर्याप्त सबूत और साक्ष्य प्रस्तुत कर पाएगी.
पुलिस पर कुलदीप साहू को बचाने के लग चुके हैं आरोप
सूरजपुर के जिस कोतवाली थाने में अशफाक उल्ला को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है, इस थाने की पुलिस पर बदमाश कुलदीप साहू को बचाने का आरोप भी लग चुका है. कुलदीप साहू वही शख्स है जिस पर एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप था. उस पर यह भी आरोप था कि वह अवैध तरीके से कबाड़ का बड़े स्तर पर कारोबार करता था और पुलिस के बड़े अफसर सहित पुलिस कर्मियों के बीच उसकी तगड़ी सेटिंग थी. इसके बल पर वह जिला बदर की कार्रवाई होने के बाद भी सूरजपुर में रहता था और कई बार थाना में आकर बैठा रहता था. कुलदीप साहू के द्वारा सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दिए जाने के बाद भी बदमाशों के प्रति पुलिस का रवैया नहीं बदला है.