Surajpur: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर 84 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO सहित 5 पर FIR दर्ज
सूरजपुर स्वास्थ्य अधिकारी ऑफिस
Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के केस दर्ज किया गया है. यह केस पूर्व CMHO के कार्यकाल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण में करीब 84 लाख से घोटाले को लेकर दर्ज किया गया है.
सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जो सिस्टम और अधिकारियों की मिलीभगत की पोल खोल रहा है. यहां 83 लाख 21 हजार रुपए की सरकारी निविदा रायपुर की वैध फर्म को मिली, लेकिन भुगतान किसी और को कर दिया गया. यह राशि एक ऐसी फर्म को दी गई, जो फर्जी दस्तावेज और नाम की नकल के जरिए बनाई गई और लाखों रुपए हड़पकर गायब हो गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला साल 2021 का है. सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए जैम ऑनलाइन पोर्टल पर टेंडर जारी किया था. यह टेंडर रायपुर की ‘यूनिक इंडिया कम्पनी’ को मिला था, जिसके मालिक जयंत चौधरी हैं. उन्होंने समय पर काम पूरा किया, मशीनें सप्लाई कीं, प्लांट स्थापित किया और दस्तावेज जमा किए, लेकिन भुगतान के समय उन्हें बताया गया कि राशि पहले ही दी जा चुकी है.
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जयंत चौधरी ने जब दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि दंतेवाड़ा के आशीष कुमार बोस ने ‘यूनिक इंडिया कंपनी’ के सेम नाम वाली एक फर्जी फर्म बनाई थी. इस फर्म ने फर्जी GST रजिस्ट्रेशन और बिल बनाकर विभाग में जमा किए. हैरानी की बात यह है कि विभाग ने बिना जांच के इस फर्जी फर्म को दो बार में 50 लाख और 31.85 लाख रुपए यानी कुल 81.85 लाख रुपए का भुगतान कर दिया, जो एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए.
ये भी पढ़ें- शादी करा दो सरकार… सुशासन तिहार अभियान में 8 युवकों ने लगाई दुल्हन की गुहार