Surajpur News: पार्टी से लौट रहा था परिवार, कार का टायर फटने से 3 की मौत, 6 घायल
Surajpur News: सूरजपुर जिले में एक सप्ताह में तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. शुक्रवार अलसुबह एक पार्टी से लौट रहे परिवार की कार का टायर फट गया. इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया.
पार्टी से लौट रहा था परिवार
जानकारी के मतुाबिक परिवार एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ से कार में सवार होकर अंबिकापुर वापस आ रहे थे. इस दौरान सूरजपुर जिले के चन्दरपुर ढुंढरा स्थित ओवरब्रिज पर टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे कार में सवार दो महिला समेत एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर को अंबिकापुर किया गया रेफर
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 6 घायलों में दो की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया. कुछ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जहां टायर फटने से गाड़ी पलट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
एक सप्ताह में 12 मौत
सूरजपुर जिले में लगातार सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. सरगुजा संभाग की सड़कों में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना है. एक सप्ताह में हुए तीन सड़क हादसों में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों सड़क हादसे कार सवार लोगों के ही हुए हैं.