Surguja: तेज बारिश के बीच नदी पार करते बहे चार लोग, खोजबीन जारी, नहीं मिला कोई सुराग

मैनी नदी
Surguja: छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री होते ही कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसी बीच सरगुजा में तेज बारिश के चलते महिला समेत 4 लोग नदी में बह गए है.
तेज बारिश के बीच नदी में बहे 4 लोग
सरगुजा में तेज बारिश के बीच महिला सहित चार लोग बह गए. ये चारों सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ागांव के रहने वाले हैं. बहने वालों में सोमारी, अंकिता और सगे भाई-बहन बिनावती व अरसय हैं. गुरुवार की शाम से सभी मैनी नदी पार कर रहे थे, नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसके चलते ये चारों बह गए.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, नदी-नालों में उफान से बाढ़ जैसे हालात, कहीं मकान गिरा तो कहीं रास्ते हुए बंद
खोजबीज के बाद नहीं मिला सुराग
जब देर शाम तक चारों घर नहीं पहुंचे, तो उनकी तलाश शुरू की गई. वहीं कुछ ग्रामीणों ने उन्हें खेत की ओर से नदी में उतरते देखा था. परिजनों ने चारों को खोजने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद सूचना पर केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल है.
ये भी पढ़ें- तहसीलदार पति, मत्स्य विभाग में ससुर और घर के बाहर धरने पर बैठी 2 बहुएं, लगाए कई आरोप, Video वायरल
जशपुर में भी बढ़ जैसे हालात, रास्ते हुए बंद
जशपुर जिले में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महुआडीह से मरोल पहुंच मार्ग पुल टूटने से आवागमन भी बाधित हो गया है. इससे दो ग्राम पंचायतों का बगीचा विकासखण्ड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
इसके अलावा सूरजपुर में बारिश से दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में कई छोटे नदी नालों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तैयारी की बात कर रहे है.