कनकबीरा गांव में लगी CM विष्णु देव साय की चौपाल, पेड़ के नीचे सुनी लोगों की समस्या, गांव को दी सौगात

CG News: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है. इसी के तहत आज CM विष्णु देव साय सारंगढ़ के कनकबीरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को भी सुना.
CG News

सीएम विष्णु देव साय ने लगी चौपाल

CG News: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है. इसी के तहत आज CM विष्णु देव साय सारंगढ़ के कनकबीरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को भी सुना.

कनकबीरा गांव में लगी CM साय की चौपाल

सुशासन तिहार के तहत सीएम विष्णु देव साय आज सारंगढ़ के कनकबीरा गांव पहुंचे. उनके आगमन पर जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. CM साय ने गांव में एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे हैं. आम जनता से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इसके बाद वे विंध्यवासिनी माता के दर्शन के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- रंग-बिरंगा गाउन, मुखौटा लगाकर चोरी करने पहुंचा गैंग, ज्वेलरी शॉप में की चोरी, Video वायरल

गांव के लिए की कई घोषणाएं

इस दौरान CM विष्णु देव साय की कनकबीरा गांव को कई सौगात दी. उन्होंने यहां पुलिया निर्माण
कन्या छात्रावास बनाने, गोड़म में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- Sukma: हिडमा के साथ काम करने वाले हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 39 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार

बता दें कि ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे. इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं. सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे. इस दौरान वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें- Durg में लव जिहाद: ‘बादशाह’ ने युवती को शादी दिया का झांसा, 10 साल तक किया दुष्कर्म, धर्म बदलने का डाला दबाव

ज़रूर पढ़ें