Chhattisgarh वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, डिप्टी CM विजय शर्मा ने कही सुरक्षा बढ़ाने की बात
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज़ के द्वारा बीते दिनो एक फरमान सभी मस्जिदों को जारी किया. जिसमे कहा गया था की मस्जिद को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे. इसके बाद से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में केरल, कश्मीर से लगातार कट्टरपंथियों की ओर से जान से मारने की दी धमकी दी जा रही है. इसे लेकर विजय शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान से मिल रही धमकी, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में केरल, कश्मीर से लगातार कट्टरपंथियों की ओर से जान से मारने की दी धमकी दी जा रही है. लगातार मिल रही धमकियों को लेकर सलीम राज ने आज़ाद चौक थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351-3, 351-4 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सलीम राज की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के वफ़ बोर्ड के अध्यक्ष को मिल रही धमकियों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सलीम राज को जो धमकी मिली है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुचिता और शुद्धता के लिए प्रयास किया था. सलीम राज की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. स्पष्ट के साथ काम करने के लिए आग्रह करेंगे.