बेटे चैतन्य से मिलने आज दोपहर ED ऑफिस जाएंगे पूर्व CM भूपेश बघेल, देर रात दिल्ली होंगे रवाना
पूर्व CM भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने 5 दिनों की रिमांड पर लिया. 3200 करोड़ के शराब घोटाले में फंसे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने के लिए भूपेश बघेल 20 जुलाई को ED दफ्तर जाएंगे. इतना ही नहीं इसके बाद वह रविवार रात को ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां AICC के केंद्रीय नेताओं से ED की कर्रावाई और बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत करेंगे.
ED ऑफिस जाएंगे भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश बघेल रविवार दोपहर 1 बजे ED ऑफिस जाएंगे. यहां ED की 5 दिनों की कस्टडी में अपने बेटे चैतन्य से मुलाकात करेंगे.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
भूपेश बघेल ने ED ऑफिस जाने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कल दोपहर 1 बजे बेटा चैतन्य से मिलने ED कार्यालय जाऊंगा.’

आज रात दिल्ली जाएंगे भूपेश बघेल
ED ऑफिस में बेटे चैतन्य से मुलाकात के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल आज रात दिल्ली के लिए भी रवाना होंगे. 21 जुलाई को वह दिल्ली में AICC के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ED की कर्रावाई और बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे. वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे.
प्रदेश व्यापारी विरोध प्रदर्शन की रणनीति
इस मीटिंग के दौरान 22 जुलाई को होने वाले प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
22 जुलाई को ‘आर्थिक नाकाबंदी’
PCC चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस की अहम बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी संभाग स्तर और प्रदेश स्तर पर ‘आर्थिक नाकेबंदी’ करेगी. सभी मुख्य सड़कों को जाम किया जाएगा. कांग्रेस सभी सड़कों पर चक्काजाम करेगी.
चैतन्य बघेल गिरफ्तार
3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम पहुंची. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक 5 दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.