‘जब तक राजनीति में रहूंगा, कांग्रेस में ही रहूंगा…’, विस्तार न्यूज़ के मंच से टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
विस्तार न्यूज़ के मंच पर TS सिंहदेव ने कहा कि हमेशा कांग्रेस में ही रहूंगा.
Vistaar Sthapna Utsav 2025: आज विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. जश्न में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव भी कार्यक्रम में पहुंचे.
कांग्रेस से बीजेपी में जाने को लेकर चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वो जब तक राजनीति करेंगे तब तक कांग्रेस में ही रहेंगे. इसके साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने एक बार फिर सरकार की तारीफ की है.
‘विपक्ष मजबूत है, एक समय BJP के भी सिर्फ 15 MLA जीते थे’
छत्तीसगढ़ में विपक्ष के कमजोर होने को लेकर टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘जब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया और BJP के सिर्फ 15 विधायक जीते थे. तब हम लोग कहते थे कि BJP बहुत कमजोर हो गई. लेकिन फिर BJP वापस सत्ता में आ गई. आज यही कांग्रेस के लिए कहा जा रहा है. इसलिए विपक्ष को कमजोर आंकना गलती है.’
विस्तार न्यूज़ की जमकर तारीफ की
आज विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर टीएस सिंहदेव ने विस्तार न्यूज़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘विस्तार न्यूज़ के एक साल पूरा होने पर बहुत-बहुत बधाई. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. कोई नया चैनल एक साल में इतनी जगह बना लेगा. ऐसा मैंने सोचा नहीं था.’