Narayanpur में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, DRG के दो जवान घायल

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के नए कैम्प कच्चापाल में रोड बन रहा है, जिसकी सुरक्षा में लगे DRG जवान आज IED ब्लास्ट में घायल हो गए. नारायणपुर एसपी प्रभात इस घटना की पुष्टि की है.
CG News

File Image

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के नए कैम्प कच्चापाल में रोड बन रहा है, जिसकी सुरक्षा में लगे DRG जवान आज IED ब्लास्ट में घायल हो गए. नारायणपुर एसपी प्रभात इस घटना की पुष्टि की है. वहीं दोनों जवान को रायपुर लाया गया है. बता दें इनका नाम जवान घासीराम और जवान जनक पटेल है. वहीं रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

लगातार हो रहे IED ब्लास्ट से इंसान सहित जानवरों की भी हो रही मौत

बता दें कि इसके पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर इंद्रावती नदी पार IED ब्लास्ट की चपेट में भालू की फैमली आ गई थी. धमाके से मादा भालू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो शावकों ने भूख से दम तोड़ दिया. सप्ताहभर बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णु देव साय ने किसानों को दी बड़ी सौगात, दलहन-तिलहन में इन शुल्कों पर मिलेगी पूरी छूट

दरअसल नक्सलियों ने कोशलनार से आगे जंगल-पहाड़ी रास्ते पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से IED प्लांट कर रखा था. वहीं करीब सप्ताहभर पहले प्रेशर IED की चपेट में मादा भालू आ गई. धमाके में उसकी मौत हो गई.

लकड़ी लेने गए थे ग्रामीण

कुछ दिन पहले इलाके के ग्रामीण जंगल से जलाऊ लकड़ी लेने के लिए गए थे. उन्होंने भालुओं के शव देखे. साथ ही ब्लास्ट हुए IED के कुछ अवशेष देखे गए, उन्होंने भालू की एक तस्वीर ली थी। भालू के शव के ऊपर दो शावकों के शव पड़े हुए हैं. अब जब यह तस्वीर पुलिस के हाथ लगी तो इसके बारे में जानकारी मिल पाई. ये नजारा झकझोर कर देने वाला था.

ज़रूर पढ़ें