Chhattisgarh के पांच नए जिलों को मिले कोड, इसी आधार पर होगा वाहनों का पंजीयन

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पांच नए जिलों के लिए अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड (Vehicle Registration Code) जारी कर दिया है. जिससे अब CG-32 से CG-36 तक नए नंबरों के साथ रजिस्ट्रेशन होंगे.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पांच नए जिलों के लिए अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड (Vehicle Registration Code) जारी कर दिया है. जिससे अब CG-32 से CG-36 तक नए नंबरों के साथ रजिस्ट्रेशन होंगे.

5 नए जिलों को मिले वाहन कोड

प्रदेश के पांच नए जिलों के लिए अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड जारी कर दिया गया है. परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है.

जानिए किस जिले को मिला कौन सा कोड

  • मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी – CG 32
  • सारंगढ़ बिलाईगढ़ – CG 33
  • खैरागढ़ छुईखदान गंडई- CG 34
  • मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर – CG 35
  • सक्ती सीजी – CG36

ये भी पढ़ें- Narayanpur Naxal Encounter: मुठभेड़ में घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक 2 जवान हुए शहीद

प्रशासनिक प्रक्रिया होगी सरल

इन कोडों का उपयोग अब इन जिलों में पंजीकृत नए वाहनों पर किया जाएगा, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से ही जिले की स्पष्ट पहचान हो सकेगी.

वाहन पंजीयन कोड मिलने से इन नए जिलों में वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी. पहले इन जिलों के वाहन पुराने जिले के कोड के तहत रजिस्टर होते थे, जिससे भ्रम की स्थिति बनती थी.

ज़रूर पढ़ें