Vistaar News मल्टीमीडिया के MD मुकेश श्रीवास्तव की मां का निधन, CM विष्णु देव साय ने जताया दुख
CM विष्णु देव साय
Vistaar News: विस्तार न्यूज़ मल्टीमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश श्रीवास्तव की माता पुष्पलता श्रीवास्तव का निधन हो गया है. 23 फरवरी की रात भोपाल स्थित अपने निज निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
CM साय ने जताया दुख
विस्तार न्यूज़ के MD मुकेश श्रीवास्तव की माता के निधन पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा – विस्तार न्यूज़ मल्टीमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मुकेश श्रीवास्तव जी की माता, श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति!
डिप्टी सीएम अरुण साव ने व्यक्त किया शोक
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी विस्तार न्यूज़ के MD मुकेश श्रीवास्तव की माता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- विस्तार न्यूज़ मल्टीमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मुकेश श्रीवास्तव जी की माता जी श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहने संबल प्रदान करें.
केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने जताया दुख
वहीं केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी विस्तार न्यूज़ के MD मुकेश श्रीवास्तव की माता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- विस्तार न्यूज़ मल्टीमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश श्रीवास्तव जी की पूज्य माता श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.