Vistaar Shiksha Samman Highlights: डिप्टी CM अरुण साव ने विस्तार शिक्षा सम्मान से मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, निराश नहीं होने का दिया संदेश

Vistaar Shiksha Samman Highlights: डिप्टी CM अरुण साव ने छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को विस्तार शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की और निराश नहीं होने का संदेश भी दिया.
VISTAAR (2)

विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह 2025

Vistaar Shiksha Samman LIVE: छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के चेहरे बड़ी सी मुस्कान के साथ खिल गए. 2 जून को रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इससे पहले उन्होंने अलग-अलग जिलों से पहुंचे टॉपर्स से बातचीत की. उनके सवालों का जवाब दिया और कई संदेश भी दिए.

अपनी दिशा तय कीजिए

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘आप अपनी मंजिल नहीं दिशा तय कीजिए… इस दिशा में आसमान तक जाइए और सितारे की तरह चमकिए. अपनी दिशा में पूरी क्षमता लगाइए. हौसला है तो चलकर मंजर पास आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर आएगा. थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा…’

ज़रूर पढ़ें