Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ में डराने वाले हैं, सड़क हादसों के आंकड़े, 1 साल में 6000 लोगों ने गंवाई जान
Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए बहुत से अभियान चलाए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस कैंप लगाती है, लेकिन लोग फिर भी लापरवाही कर रहे हैं और अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. इसके चलते लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले 10 सालों में सड़क हादसों में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
यह आंकड़ा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की आबादी से ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में भी सड़क हादसों की तस्वीर बहुत डरावनी है. यहां एक साल में करीब साढ़े 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा किसी महामारी या बीमारी से हुई मौतों से भी ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ से सड़क हादसों से जुड़े डराने वाले आंकड़े
- छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में कुल 43,279 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 18,234 लोगों की जान गई है.
- साल 2022 में कुल 13,279 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 5,834 लोग मारे गए.
- रायपुर में 1,911 हादसों में 583 लोगों की मौत हुई.
- साल 2023 में सड़क हादसों में 4.5% की बढ़ोतरी हुई. इस साल कुल 14,500 हादसे हुए, जिनमें 6,100 लोग मारे गए.
- रायपुर में 1,961 हादसों में 507 लोगों की मौत हुई. वहीं 2024 में सड़क हादसों में 8% की और बढ़ोतरी हुई.
- इस साल 15,500 हादसे हुए, जिनमें 6,300 लोग मारे गए.
- रायपुर में 2,040 हादसों में 570 लोगों की मौत हुई. इस तरह, पिछले तीन सालों में रायपुर में कुल 1,660 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: नक्सलवाद के लिए काल बनकर आया 2024, पहली बार सबसे ज्यादा नक्सली हुए ढेर
सड़क हादसों के पीछे का क्या कारण है?
इन सड़क हादसों की सबसे मुख्य वजह गाड़ियों की तेज स्पीड और यातायात नियमों के प्रति लापरवाही है. इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण भी बहुत से लोगों की जान गई है. लगातार बढ़ते सड़क हादसे एक बहुत परेशान करने वाली समस्या बन चुके हैं. सड़कों पर लापरवाही लोगों की जान ले रही है.
इन सड़क हादसों में किसी ने पिता, भाई, पति को खो दिया, तो किसी ने मां, पत्नी और बहन को. सड़क हादसा एक ऐसी गंभीर समस्या बन चुका है, जो लगातार देश को नुकसान पहुंचा रहा है. विस्तार न्यूज़ की आपसे अपील है कि सावधान होकर गाड़ी चलाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार या नशे में गाड़ी मत चलाएं, और सड़क हादसों का शिकार मत बनें. क्योंकि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है.