6 गैंग, कई गुर्गे और एक सरदार! ईरानी गैंग से हो जाओ खबरदार

MP News: ईरानी डेरा की ये गैंग्स देश के कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देती है और फिर भोपाल के ईराने डेरे में आकर फरारी काटती हैं. हर गैंग का अपना लीडर है लेकिन इन का सरगना सिर्फ एक हैं. जिसे राजू ईरानी के नाम से जाना जाता है.
Bhopal Irani Dera 6 gangs are active police are searching main leader Raju Irani

ईरानी डेरा के सरगना राजू ईरानी को तलाश रही भोपाल पुलिस

MP News: शहर में सर्दी जोर पकड़ चुकी थी, रातें कोहरे के आगोश में समां चुकी थी. रात के अंधेरे में सड़कों पर सन्नाटा तैरने लगा था लेकिन भोपाल के ईरानी डेरे में हलचल मच गई. जब पूरा शहर सो रहा था. ईरानी डेरा नींद के आगोश में था. इसी दौरान पुलिस के 150 जवान ईरानी डेरे में दाखिल होते हैं. ये वो डेरा है, जहां पुलिस भी घुसने में कई बार सोचती है इसलिए वक्त सुबह का चुना गया. जब ये लोग गहरी नींद में थे, ना अलर्ट होने का वक्त और ना ही भागने का मौका लेकिन खबर लगते ही महिला और पुरुषों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया.

पुलिस पूरी तैयारी से थी. भीड़ को काबू में किया और पुलिस ने घेराबंदी कर 34 आरोपियों को दबोच लिया. जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल थीं, ठिकानों से 21 दोपहिया वाहन, 51 मोबाइल और नकली पिस्तौल बरामद की गई. जांच तेज हो चुकी थी. पूछताछ तेज हुई और एक बार फिर बदनाम ईरानी डेरे से अपराध की स्याह परतें सामने आने लगीं. जांच में खुलासा हुआ हैं कि ईरानी डेरे में एक या दो नहीं, दो या तीन नहीं बल्कि 6-6 गैंग सक्रिय हैं और ये गैंग अलग-अलह अपराधों में माहिर हैं.

ये 6 गैंग अलग-अलग काम करते हैं

गैंग 1 – शहर के बाहर नकली सोना बेचकर ठगी
गैंग 2 – फर्जी अधिकारी बनकर छापे मारकर ठगी
गैंग 3 – अन्य राज्यों में चोरी की वारदातें
गैंग 4 – महंगे मोबाइल चोरी कर बाहर बेचना
गैंग 5 और 6 – जमीन संबंधी फर्जीवाड़े करना

अपराधी कबीलों से महीनों तक दूर रहते हैं

ईरानी डेरे में रहने वाले अपराधी चोरी, लूट, ठगी जैसी वारदातों के लिए महीनों कबीले से दूर दूसरे शहर और राज्यों में रहते हैं. इसे सफर में होना कहा जाता है. इस दौरान कबीले के युवक आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. पकड़े जाने पर भी माल को सुरक्षित कबीले तक पहुंचाने के लिए दो युवक होते हैं और इनका काम सिर्फ माल को डेरे तक पहुंचाने का होता है.

सफर में जाने वाले युवकों के गिरोह के साथ हर समय दो युवक ऐसे होते हैं. जो वारदात में सीधे तौर पर शामिल नहीं होते, लेकिन घटना के बाद मिले माल को लेकर सुरक्षित कबीले तक लाने की जिम्मेदारी इनकी होती है. इसके लिए कई बार आरोपी बाय रोड लग्जरी कार और बाइक से सैकड़ों किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं.

राजू है ईरानी डेरे का सरगना

ईरानी डेरा की ये गैंग्स देश के कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देती है और फिर भोपाल के ईराने डेरे में आकर फरारी काटती हैं. हर गैंग का अपना लीडर है लेकिन इन का सरगना सिर्फ एक हैं. जिसे राजू ईरानी के नाम से जाना जाता है. ये राजू ईरानी ही पूरे ईरानी डेरे का सरदार है. ये ही कबीले का मुखिया है, जिसके इशारे पर डेरे के लोग जान लेने और जान देने के लिए हरदम तैयार रहते हैं. राजू ईरानी ही वो मास्टरमाइंड हैं, जो अलग–अलग नामों और चेहरों वाली 6 गैंग्स को रिमोट कंट्रोल की तरह ऑपरेट करता है.

राजू के अलावा कई नाम मोस्ट वांटेड में शामिल

राजू ईरानी पर कई राज्यों के अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप है. फर्जी दस्तावेज और अवैध गतिविधियों में शामिल है. पुलिस के रिकॉर्ड में वांटेड अपराधी है लेकिन हर बार वो पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो जाता है क्योंकि जब पुलिस डेरे में दाखिल होती है तो डेरे के महिला-पुरुष पुलिस से भिड़ जाते हैं. इस बात का फायदा उठाकर राजू ईरानी जैसे अपराधी भागने में कामयाब हो जाते हैं.

राजू ईरानी बेशक ईरानी डेरे का सरगना है लेकिन इस डेरे के और भी मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिनकी तलाश पुलिस को है. राजू ईरानी के बाद नाम आता है, जाकिर ईरानी, जो राजू का भाई है और डेरे में दूसरे नंबर की हैसियत रखता है. इसका काम जमीन और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का है. तीसरा नाम है बाबाकीर ईरानी, जो चलती बाइक पर झपटमारी का मास्टरमाइंड है. चौथा नाम है, सालिक ईरानी प्रॉपर्टी कारोबार करता है. 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज ट्रिपल मर्डर का शॉकिंग सच, दिल दहला देगी उस खौफनाक रात की कहानी

पांचवां नाम है तालिब ईरानी, जो लूट स्नैचिंग का मास्टर है. ये केवल वो नाम हैं, जो किसी ना किसी गैंग को लीड करते हैं, लेकिन ईरानी डेरे के कुल 110 घर है और ज्यादातर घरों में अपराधी हैं.

12 राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड

भोपाल में लुटेरे, चोर और ठगों का पनाहगार ईरानी डेरा यूं ही बदनाम नहीं है, यहां हर एक घर में किसी न किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. ये न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के 12 राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते आए हैं. गिरोह बनाकर दूसरे राज्यों में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सेल टैक्स, कस्टम, सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर लूट ठगी की वारदातें करते हैं और इनको लीड करता है. डेरे के सरदार राजू ईरानी की जांच जारी है, कार्रवाई जारी है. उम्मीद है कि इस कुख्यात डेरे का हर एक सच बाहर होगा और अपराधी सलाखों के अंदर.

ज़रूर पढ़ें