AAP पर BJP का ‘Poster War’, केजरीवाल को बताया ‘चुनावी हिंदू’, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर कसा तंज
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस डेढ़ माह का समय बचा है. दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है. भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटी हुई है.
इसी बीच सोमवार, 30 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की. घोषणा के बाद चुनाव से पहले दिल्ली में ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गया है. केजरीवाल की घोषणा के बाद भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को ‘चुनावी हिंदू’ बताया है.
सोमवार को केजरीवाल के पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा के बाद, मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए उन्हें ‘चुनावी हिंदू’ बताया गया है.
भाजपा के पोस्टर में क्या
दिल्ली भाजपा के ‘एक्स’ पर जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल रुद्राक्ष की माला के साथ ही फूलों की माला भी पहने दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- ‘चुनावी हिंदू.’ इस पोस्टर के बैकग्राउंड में घंटियां दिख रही हैं. पोस्टर में नीचे लिखा है- ‘मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान मेरा चुनावी दिखावा, सनातक धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया.’
एक्स पर पोस्ट इस पोस्टर के कैप्शन में भाजपा ने ‘चुनावी हिंदू’ केजरीवाल कहते हुए लिखा- ‘जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?’
आप के 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा
बीजेपी के इस पोस्टर के अलावा दिल्ली भाजपा दफ्तर में एक और होडिंग लगाई गई है. जिसमें आप सरकार पर बीजेपी ने निशाना साधा है. जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर आप के 10 साल के शासन पर निशाना साधते हुए होडिंग लगाई गई है.
भाजपा ने इस पोस्टर में, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन को ‘भ्रष्टाचार के तीस मार खाँ’ कहा है. भाजपा ने अपने इस होडिंग में केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले के जरिए शराब ठेकेदारों का मार्जिन 5 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर भारी रकम कमाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने मनीष सिसौदिया की आलोचना करते हुए कहा कि वह शिक्षा मंत्री रहते हुए ‘शराब घोटाले’ में जेल गए. बीजेपी ने उन पर उद्योगपतियों के साथ गुप्त बैठकें कर शराब नीति लागू करने का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: धरती फाड़कर निकला 60 लाख साल पुराना पानी? भू-जल विशेषज्ञों का खुलासा
दिल्ली चुनाव से पहले राजनितिक दलों का पोस्टर वॉर
फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले सभी दाल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसमें सबसे आगे बीजेपी और आप है. दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप हो लगा ही रहे हैं, इसके साथ ही वह पोस्टर वॉर भी कर रहे हैं. मंगलवार को बीजेपी द्वारा जारी ‘चुनावी हिंदू’ वाले पोस्टर से पहले आप और बीजेपी की ओर से कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं.
इसमें पुष्पा स्टाइल में ‘केजरीवाल झुकेगा नहीं’ से लेकर बीजेपी का ‘भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे रप्पा-रप्पा!’ का पोस्टर सबसे वायरल हुआ. 7 दिसंबर को आप की ओर से एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसमें केजरीवाल को पुष्पा लुक में दिखाया गया. इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा था- ‘फिर आ रहा है केजरीवाल.’ वहीं 9 दिसंबर को बीजेपी दिल्ली द्वारा एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें पुष्पा लुक में दिल्ली BJP प्रेसिडेंट वीरेन सचदेवा को दिखया गया. जिसके कैप्शन में लिखा- ‘भ्रष्टाचारियों को खत्म करेंगे रप्पा-रप्पा!’
चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का ये पोस्टर वॉर हर बार देखने को मिलता है. लोकसभा चुनाव के समय भी दलों के पोस्टर वॉर देखने को मिले थे.