यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गणतंत्र दिवस पर बदली Delhi Metro की टाइमिंग, ये स्टेशन रहेंगे बंद
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की समयसारिणी में बदलाव किए गए हैं
Delhi Metro: 26 जनवरी 2025 ,रविवार के दिन भारत अपने गणतंत्र का 76 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस दिन भारत गणराज्य के राष्ट्रपति दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं. राजधानी दिल्ली में बहुत सारे आकर्षक और मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
दिल्ली को अच्छी तरह सजाया जाता है कर्त्तव्यपथ पर बड़ी धूम-धाम से परेड निकलती है. जिसमें विभिन्न प्रदेशों और सरकारी विभागों की झांकियां होतीं हैं. देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली में 26 जनवरी की परेड देखने आते हैं. भारतीय सेना के अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन होता है और बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
ऐसे में हर कोई इस राष्ट्रीय पर्व का साक्षी बनना चाहता है. सुरक्षा के लिहाज से और होने वाली परेड को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों में कई सड़को के रूट डायवर्जन के साथ ही दिल्ली मेट्रो की समयसारिणी में भी बदलाव किए गए हैं. साथ ही कुछ मेट्रो स्टेशनों को परेड के दौरान बंद रखने का ऐलान किया गया है.
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करने का मन बना रहे हैं. तो यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए…
26 जनवरी को सुबह 3 बजे से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो सेवाएं
दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 3 बजे से सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी. ताकि लोग कर्त्तव्य पथ पर पहुंच सकें और गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह के साक्षी बन सकें.
आवागमन को आसान बनाने के लिए सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद से नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा. यानी जैसे रोजाना मेट्रो का परिचालन होता है, उसी समय सारिणी के मुताबिक ट्रेनें चलेंगी.
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
वहीं परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. ये मेट्रो स्टेशन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रह सकते हैं. इन स्टेशनों पर न ही यात्री मेट्रो में चढ़ सकते हैं और न ही उतर सकते हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होगी. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मेट्रो के समय में अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ा अधिक समय लग सकता है. ऐसे में अगर आप घर से निकल रहे हैं, तो थोड़ा अधिक समय लेकर ही घर से निकलें.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोगों को 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के चलते सिक्योरिटी का हाई अलर्ट होने की भी चेतावनी दी है. DMRC ने कहा है कि इसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है. जो 27 जनवरी तक लागू रहेगी. इसके चलते अतिरिक्त सिक्योरिटी चेकिंग का सामना करना पड़ सकता है. जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार लग सकती है. ऐसे में अपना सफर जल्द शुरू करने का प्लान करें.
परेड देखने जाना है तो यहां से ले टिकट
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर सुबह 10 बजे परेड शुरू हो जाएगी. इसके लिए रक्षा मंत्रालय के पोर्टल से ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इसके अलावा आप ऑफलाइन मोड से सेना भवन और शास्त्री भवन पर बने दिल्ली टिकटिंग केंद्रों से भी टिकट खरीद सकते हैं.