अब दिल्ली में भी ‘अतुल सुभाष’ जैसी घटना, सुसाइड से पहले Punit Khurana ने बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाया आरोप

Punit Khurana: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही एक पति ने पत्नी और ससुराल से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बेकरी बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है.
Punit khurana and wife Manika

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बेकरी बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने खुदकुशी कर ली है

Punit Khurana: दिल्ली में AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) की तरह ही एक पति ने पत्नी और ससुराल से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बेकरी बिजनेसमैन पुनीत खुराना (Punit Khurana) ने खुदकुशी कर ली है. मंगलवार शाम उसका शव कल्याण विहार स्थित उसके घर के कमरे में फंदे से लटके मिला. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुनीत अपनी पत्नी मनिका से परेशान था. दोनों में तलाक का केस चल रहा था और खुदकुशी से पहले दोनों की अपने बेकरी बिजनेस के बारे में फोन पर बात भी हुई थी.

फिलहाल, पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है. वहीं पुनीत की पत्नी मनिका को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस का कहना है कि युवक का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था. सुसाइड से पहले युवक के द्वारा वीडियो बनाने की भी बात सामने आ रही है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, यहां रहने वाले 39 वर्षीय पुनीत खुराना रेस्टोरेंट कारोबारी था. मंगलवार की दोपहर उसने सुसाइड कर लिया है. पुनीत का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था.

2 मिनट का ऑडियो वायरल

पुनीत और मनिका की शादी 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया. दोनों के बीच हुई बातचीत का 2 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था.

2 मिनट का ऑडियो वायरल

पुनीत और मनिका की शादी 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया. दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था.

यह भी पढ़ें: नए साल पर Chhattisgarh को मिली बड़ी उपलब्धि, ग्रीन जीडीपी के लिए मूल्यांकन शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना

पुनीत के परिवार का बयान

पुनीत के परिवार ने पुलिस को बताया कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी. दोनों वुडबॉक्स कैफे नाम से एक बिजनेस में पार्टनर भी थे. पत्नी ने पुनीत से कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है. इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे बिजनेस से अलग कर दोगे. पुलिस के हाथ 16 मिनट का एक ऑडियो लगा है, जिसमें पुनीत और उसकी पत्नी को बिजनेस को लेकर बहस करते सुना जा सकता है. पुनीत की पत्नी ने कॉल पर कहा, हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं. तुम्हें मेरा बकाया चुकाना होगा. पुनीत के परिवार ने दावा किया कि मनिका ने उन्हें धमकाया था कि उनका तलाक उन्हें व्यवसाय से दूर नहीं कर पाएगा.

ज़रूर पढ़ें